शाहगंज रुई की मंडी भोगीपुरा दौलतपुरा सहित 20 हजार लोग टैंकरों की प्रतीक्षा में परेशान रहे. बड़ी संख्या में लोगों ने जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की. वहीं संबंधित क्षेत्रों में शुक्रवार को भी पानी की किल्लत रहेगी. शनिवार से सप्लाई सामान्य होने की उम्मीद है.

आगरा(ब्यूरो)। जल निगम, गंगाजल इकाई द्वारा शाहगंज जोनल पंङ्क्षपग स्टेशन में कनेक्शन किया जा रहा है। नया पंङ्क्षपग स्टेशन चालू होने से शाहगंज, रुई की मंडी, भोगीपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में पानी का प्रेशर बेहतर हो जाएगा। यह कार्य बुधवार से शुरू हुआ था। जलकल विभाग की टीम ने पेयजल समस्या से लोगों को बचाने के लिए टैंकरों से पानी भेजने का दावा किया। गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक टैंकरों से पानी भेजा गया। इसके बाद भी कई क्षेत्रों में टैंकर नहीं पहुंचे।

टैंकर के लिए करते रहे फोन
भोगीपुरा निवासी गोपाल वर्मा ने बताया कि जलकल विभाग के कंट्रोल रूम में फोन किया गया। जल्द टैंकर भेजने की बात कही गई, लेकिन शाम तक पानी लेकर टैंकर नहीं पहुंचा। बृजेंद्र गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन पानी का प्रेशर कमजोर रहता है। वहीं जल निगम की टीम ने कनेक्शन का कार्य जारी रखा। परियोजना प्रबंधक रमेश चंद ने बताया कि शुक्रवार शाम तक काम पूरा हो जाएगा।

बुधवार शाम से क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठप पड़ी है। टैंकर के लिए कई बार कॉल किया, लेकिन पानी नहीं मिला। गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
धीरज

गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। टैंकर के लिए कई बार कॉल किया, लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। अगर सप्लाई नहीं हो रही है तो टैंकर क्षेत्र में भिजवाने चाहिए।
गौरव


शाहगंज जोनल पंपिंग स्टेशन पर कार्य जारी है। शुक्रवार शाम तक कार्य पूरा हो सकेगा। शनिवार से सप्लाई सामान्य हो जाएगी।
रमेश चंद, परियोजना प्रबंधक

निगम में हंगामा, अफसरों के विरुद्ध नारेबाजी

आगरा। दयालबाग स्थित नगला हवेली, कबीर नगर सहित अन्य कॉलोनियों के पुरुषों और महिलाओं ने गुरुवार दोपहर नगर निगम में हंगामा किया। सीवर और पानी का बिल अधिक भेजने और रोड का निर्माण न होने का आरोप लगाया। लोग निगम की टास्क फोर्स से भिड़ गए। आक्रोशित लोगों ने अफसरों के विरुद्ध नारेबाजी की। क्षेत्रीय लोगों ने भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी। मुख्य अभियंता सिविल बीएल गुप्ता और अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव ने लोगों को किसी तरीके से शांत कराया।

भूख हड़ताल की दी चेतावनी
दयालबाग निवासी सौरभ चौधरी ने बताया कि नगर निगम और जलकल विभाग की टीम ने गलत तरीके से गृहकर, सीवर और पानी का बिल भेजा है। पूर्व में इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गई। रोशनबाग की 70 मीटर की सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। अर्जुन ङ्क्षसह ने कहा कि 48 घंटे में समस्या का निस्तारण न होने पर क्षेत्रीय लोग कमिश्नरी में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। विनोद त्यागी ने कहा कि लगातार शिकायतों के बाद भी गंगाजल उपलब्ध नहीं कराया गया है। लायक ङ्क्षसह, संजीव, राधा वर्मा, विजेंद्र ङ्क्षसह, हरी शंकर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive