इंतजार खत्म, आज सड़क पर रंग जमाएंगे साइकिल के दीवाने

-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन-2021, सीजन-13 का आगाज आज

-रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में होगा मोस्ट अवेटेड कार्यक्रम का आयोजन

-रैली को फ्लैग ऑफ करेंगे चीफ गेस्ट के तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ। योगेंद्र सिंह रावत

-पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे राज्य सभा सांसद नरेश बंसल व जिलाधिकारी/ स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ। आर। राजेश्ा कुमार

देहरादून, फन और फिटनेस के साथ वैक्सीनेशन का संदेश देने आज दूनाइट्स बाइकॉथन-2021, सीजन-13 रैली में राजधानी की सड़कों पर निकलेंगे। रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में सुबह बतौर चीफ गेस्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ। योगेंद्र सिंह रावत रैली को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे। इस रैली में शामिल होने के लिए आपको सुबह 5.30 मिनट पर पुलिस लाइन ग्राउंड में पहुंचना होगा। इसके बाद 6.30 बजे रैली को बाइकॉथन को फ्लैग ऑफ किया जाएगा।

:::इनका मिला साथ::

इन एसोसिएशन विद

-उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी)

एसोसिएट पार्टनर

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण(एमडीडीए)

को-पावर्ड बाई

दून डिफेंस ड्रीमर्स प्रा.लि।

नॉलेज पार्टनर

साईग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल

डिजिटल पार्टनर

आईलीड्स ऑक्जलरी सर्विसेस प्रा। लि।

कोस्पांसर्स

एलआईसी

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड (डीएससीएलल)

रिफ्रैशमेंट पार्टनर

सुविधा सुपर मार्केट

साइकिल पार्टनर

काया बाइक्स

-----------

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन-2021, सीजन-13 तिथि

3 सितंबर 2021

स्थान रेसकोर्स, पुलिस लाइन ग्राउंड।

समय सुबह 6.30 बजे।

रिपोर्टिग टाइम सुबह 5.30 बजे

बाइकॉथन-2021, सीजन-13 (साइकिल रैली)में शामिल होने के लिए आपको रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में सुबह 5.30 बजे पहुंचना होगा। इस दौरान आपको अपने साथ अपनी साइकिल भी लानी होगी।

ऐसा रहेगा रूट

साइकिल रैली पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू होगी। जो धर्मपुर भूरा चिकन से दाहिने हाथ की ओर मुड़ते हुए सब्जी मंडी से होते हुए फाउंटेन चौक, उसके बाद राजीवनगर पुल से होते हुए छह नंबर पुलिया तक पहुंचेगी। इसके बाद यहां से यू-टर्न लेते हुए वापस अंबीवाला गुरुद्वारा, उसके बाद राजीव नगर पुल, फाउंटेन चौक से होते हुए चंचल स्वीट के बाद उनियाल बेकरी से होते हुए वापस पुलिस लाइन में पहुंचेगी।

कई इनाम जीतने का मौका

बाइकॉथन-13 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले हर पार्टिसिपेंट्स को आयोजन स्थल पर स्पेशल किट, जिसमें टी-शर्ट, कैप, मास्क व सेनेटाइजर शामिल है, मिलेगी। इसके अलावा आप लकी ड्रॉ में तीन साइकिल भी जीत सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको अपने भरे हुए फॉर्म को संभालना होगा। कारण, लकी ड्रॉ में आपका नाम निकलने पर उसके वेरीफाई करने के बाद ही इनाम दिया जाएगा। लकी ड्रॉ के लिए आयोजन स्थल पर ड्रॉप बॉक्स है, जहां आपको कूपन डालना होगा।

साइकिल रेस नहीं, रैली

इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि यह साइकिल रैली है, रेस नहीं। ऐसे में सावधानी के साथ साइकिल चलाएं। कोरोना को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर आपकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। जहां थर्मल स्कैनिंग व हैंड सेनेटाइजेशन के अलावा किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। एंबुलेंस सेवा इमरजेंसी सेवा 108 व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से मुहैया कराई जा रही है।

वैक्सीनेशन की अपील

कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। इसलिए इस बार बाइकॉथन भी वैक्सीनेशन को बढ़ावा दे रहा है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की अपील भी है कि कोरोना को मात देने के िलए आप भी वैक्सीनेशन के लिए आगे बढ़ें।

ये हैं चीफ गेस्ट

-नरेश बंसल--सांसद, राज्यसभा।

-डॉ। आर। राजेश कुमार, डीएम, देहरादून।

-डॉ। योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी, देहरादून।

बाइकॉथन-13 इन संस्थाओं का भी रहा सहयोग

बाइकॉथन-13 में देहरादून रनर्स क्लब, मैत्री साइकिलिंग ग्रुप, देहरादून साइकिलिंग क्लब, यति स्केटिंग क्लब, सोशल एक्टिविस्ट जोगेंद्र सिंह पुंडीर, लच्छूृ गुप्ता, आयुष अग्रवाल, राहुल नेगी, बीरेंद्र सिंह नेगी, सचिन गुप्ता, रमेश कुमार मंगू के साथ ही जीआरडी एकेडमी, कुकरेजा इंस्टीट्यूट अजबपुर कला ने सहयोग प्रदान किया।

Posted By: Inextlive