काशी-अयोध्या जैसा भव्य बनेगा वृंदावन कॉरिडोर
35 लाख करोड़ के साइन हुए एमओयू पर्यटन मंत्री रविवार को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा रविवार को ताजनगरी फेज-टू स्थित होटल डबल ट्री बाइ हिल्टन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के विकास का इंजन सही रास्ते पर चल रहा है। फरवरी में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंङ्क्षडग (एमओयू) हुए थे। इन एमओयू को धरातल पर उतारने में पर्यटन विभाग सबसे सफल रहा है। उप्र को देश के पर्यटन में अगले पांच वर्षों में नंबर वन बनाने का काम प्रदेश सरकार करेगी।वृंदावन कॉरिडोर से बढ़ेगा कारोबार
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच है कि उद्योगपतियों व व्यापारियों के निङ्क्षश्चत होकर काम करने से ही देश का विकास होगा। कोरोना काल के बाद पर्यटकों में सर्वाधिक वृद्धि प्रदेश में हुई है। वृंदावन में प्रस्तावित कॉरिडोर वाराणसी और अयोध्या के समान भव्य और दिव्य होगा। उत्तराखंड में स्थित चार धाम की आगरा से हेलीकाप्टर से यात्रा कराने को एमओयू किया जा रहा है। इससे पर्यटक यहां से सीधे चार धाम की यात्रा पर जा सकेंगे। एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि मथुरा-वृंदावन में सरकार यमुना में बोट चलाने जा रही है, इसे आगरा तक किया जाए। आगरा में रिवरफ्रंट डवलपमेंट हो और रबर डैम बने।जुर्माना में दिलाई जाए राहत होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने इस दौरान पर्यटन मंत्री से कहा कि भूगर्भ जल विभाग ने होटलों में कभी जांच नहीं की। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 10 से 55 लाख रुपए तक जुर्माना लगाते हुए होटलों को नोटिस भेज दिए गए हैं। जुर्माना से राहत दिलाई जाए। होटलों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग की पुरानी तकनीक के बजाय नई तकनीक अपनाने की अनुमति मिले। सम्मेलन में नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल, एसोसिएशन के सचिव संजीव जैन, मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, संदीप अरोड़ा, पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ। शरद गुप्ता, मुनेंद्र जादौन, सुनील अग्रवाल, मुकेश जैन, राजेश कालिया, संजीव भारती, अजय भार्गव, नरेन्द्र गुप्ता, माधव मोहन बंसल, दीपक गुप्ता, राजेश गुप्ता, शम्सुद्दीन, दीपक दान आदि मौजूद थे। ताजमहल की असली खूबसूरती दिखाएं
समारोह की अध्यक्षता कर रहे दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी अवधेश माहेश्वरी ने कहा कि बटेश्वर के शिव मंदिरों को पर्यटन के जरिए मुरैना के मंदिरों से जोड़ा जाए तो इससे आगरा व उसके आसपास शिवभक्तों के लिए नया केंद्र विकसित होगा। लखनऊ एक्सप्रेस-वे से बटेश्वर तक फोर लेन रोड हो। सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए राम बरात को पर्यटन विभाग अपने कैलेंडर में शामिल करे। बोले मंत्री-15 सितंबर से आगरा किला में साउंड एंड लाइट शो शुरू होगा-प्रदेश में सबसे पहले आगरा और गोवर्धन के मध्य हेलीकॉप्टर सेवा जल्द -ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने को प्रदेश में एक हजार गांव चिह्नित- गांव में पांच कमरों का गेस्ट हाउस बनाने पर 25 प्रतिशत तक अनुदान -शिल्पग्राम को हैंडीक्राफ्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। -कैलाश मंदिर का धार्मिक व ईको-टूरिज्म केंद्र के रूप में विकास होगा।