18 अप्रैल को ताज का करें फ्री दीदार
आगरा। अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने कहा कि हमारी धरोहरों को सहेजने और विरासतों को बचाने के लिए नई पीढ़ी को संदेश देना है, इसलिए स्मारकों में विश्व धरोहर दिवस पर फ्री एंट्री दी जाएगी। बच्चों को स्मारकों के संरक्षण के प्रति जागरुक किया जाएगा। उन्हें इन धरोहरों के प्रति जागरुक करने के लिए 18 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी में फोटो प्रदर्शनी तथा बच्चों के लिए जागरुकता कार्यक्रम किए जाएंगे। सभी स्मारकों पर पर्यटकों को जागरुक करने वाले बैनर लगाए जाएंगे, जिनमें स्मारकों को न खुरचने, नाम न लिखने, पत्थरों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की जाएगी।
हर शुक्रवार ताज व्यू प्वाइंट में फ्री एंट्री
आगरा। ताजमहल का महताब बाग के पास ताज व्यू प्वाइंट से शुक्रवार को ताज का फ्री में दीदार किया जा सकेगा। आगरा विकास प्राधिकरण ने ताज व्यू प्वाइंट को हर शुक्रवार को टिकट से मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही अन्य दिनों में लगने वाले शुल्क में भी कमी की है। व्यू प्वाइंट का टिकट शाम से रात तक 200 रुपए का था, जिसे घटाकर 50 रुपए कर दिया है।
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ। राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस पर ताज व्यू प्वाइंट को मुफ्त किया गया है। इस महीने 15, 22 और 29 अप्रैल को ताज व्यू प्वाइंट से मुफ्त दीदार किया जा सकेगा। महताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट से ताज बेहद करीब से दिखता है। 11 सीढ़ी पार्किंग से यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटकों के लिए गोल्फ कार्ट भी संचालित होंगी।