चोरी से पहले सलाखों के पीछे शातिर
आगरा। पीडि़त प्रवेश अग्रवाल द्वारा थाना कमलानगर पर सूचना दी गई थी कि उनके घर में रखी अलमारी में दो सोने की चेन रखी थीं। शनिवार को खोलकर देखा तो उसमें रखीं दोनों चेन गायब थीं, अज्ञात शातिरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में थाना कमला नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस को मिली सूचना के बाद टीम ने यमुना पुल की तरफ जाने वाले रास्ते के मोड़ पर चेकिंग शुरू कर दी, तभी पुलिस टीम को देख आरोपी सकपका गया। घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने अपना नाम राजीव कुमार पुत्र स्व। मंगल सिंह निवासी इन्द्रा नगर कॉलोनी, लंगड़े की चौकी बताया। उसके पास से चेन और नगदी करीब 62 हजार रुपए बरामद की है।
रंगाई-पुताई करने वालों ने की चोरी
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम राजीव कुमार बताया गया। बरामदगी के संबंध में बताया गया कि उसके घर 18 अक्टूबर को रंगाई-पुताई कराई गई थी और मौका पाकर उन्होंने सोने की चेन को चोरी कर ली। इससे प्राप्त रुपयों में से यह बरामद रुपए बरामद किए गए।
कबाड़ी को बेचते थे चोरी की बाइक
-पुलिस ने चेकिंग के दौरान की बाइक सवारों की घेराबंदी
-टीम ने कबाड़े से बाइक और पार्ट किए पुलिस ने बरामद
आगरा: थाना न्यू आगरा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बाइक के पार्ट और एक बाइक बरामद की है।
पार्किंग से चुराई थी बाइक
पकड़े गए शातिरों ने अपने नाम खुशीराम उर्फ खुशिया पुत्र झिगुरी प्रसाद निवासी बगेडिया थाना फतेहाबाद, दिवाकर पुत्र पप्पू निवासी पूटपुरा थाना फतेहाबाद बताया है। चोरों ने बताया कि उन्होंने बाइक दीवानी कचहरी गेट के अन्दर पार्किंग से चुराई थी। इस संबंध में थाना न्यू आगरा पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। दोनों गाडिय़ों की चोरी करने के बाद इसे खोलकर अलग-अलग करके चलते फिरते कबाड़ी को सस्ते दामों मे बेच देते है। थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ की गई है।