एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में यूपी सबजूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही है. शुक्रवार को विभिन्न मैच आयोजित हुए. पहला मैच स्पोट्र्स कॉलेज और आजमगढ़ मंडल के बीच हुआ. इसमें दोनों टीमों ने एक-एक गोल किए और मैच ड्रॉ रहा. दूसरा मैच गोरखपुर मंडल और लखनऊ के बीच खेला गया. इसमें लखनऊ के महफूज ने 14 वें मिनट में एक गोल दागा रहमान ने 19वें और 39 वें मिनट में दो गोल दागे. इसके बाद में गौतम ने 77 मिनट में एक गोल किया.


आगरा(ब्यूरो)। वहीं गोरखपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। लखनऊ ने इस मैच को 4-0 से जीत लिया। तीसरा मैच प्रयागराज और बरेली मंडल के बीच खेला गया। इसमें बरेली की ओर से जतिन ने 20वें और 27 वें मिनट पर लगातार दो गोल किए। इसके जवाब में प्रयागराज की ओर से 43 वें मिनट में सूरज ने एक गोल किया। सेकंड हाफ में कोई गोल नहीं हुआ।

इसके बाद में गौतम ने 77 मिनट में एक गोल किया.

बरेली 2-1 से जीत गया। चौथा मैच झांसी और मेरठ मंडल के बीच खेला गया। इसमें झांसी के लवकुश ने दो गोल किए और मेरठ एक भी गोल नहीं कर पाया। पांचवां मैच वाराणसी और मुरादाबाद मंडल के बीच खेला गया। इसमें वाराणसी ने 16-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की। वाराणसी की ओर से अशफाक खान ने सबसे ज्यादा चार गोल किए। छठा मैच अलीगढ़ और सहारनपुर मंडल के बीच खेला गया। इमसें अलीगढ़ 1-0 से विजयी रहा। प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर के रूप में अजीत सिंह शामिल रहे। चयनकर्ता बिल्लू चौहान, नासिर कमाल, विनोद कन्नौजिया और नौसाद अहमद, मो। इरशाद रहे। निर्णायकों की भूमिका में रजा उल्ला अंसारी, मनोज तिवारी, मनोहर सिंह, मो। इमरान, अजय यादव, अय्युब शाह, राहिल अनवर, परमजीत सिंह, विकास भारती, मो। फरहान, महेश चंद्र, इमरान, मो। फरमान अहमद मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive