11 बीमारियों से बचाव को लगेगी वैक्सीन, सीएमओ और डीआईओ ने विशेष वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ
आगरा(ब्यूरो)। सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 के समय रूटीन इम्युनाइजेशन में थोड़ी कमी आने के बाद राज्य स्तर से जनवरी, फरवरी, मार्च तक विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैैं। इसी क्रम में अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया है।
15 दिन तक चलने वाले अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन कर उन्हें पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाएगा। सभी से अपील है कि अभियान के दौरान जीरो से 5 वर्ष तक के लक्षित बच्चों को वैक्सीन लगवाकर 11 बीमारियों से सुरक्षित करें। यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वह तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। उद्घाटन सत्र के दौरान लोहामंडी द्वितीय की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। सुमन श्रीवास्तव, यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
जनवरी में चले अभियान में लगी वैक्सीन
डीआईओ डॉ। वर्मन ने बताया कि अभियान के दौरान 3200 सत्र लगाकर बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले माह नौ जनवरी से चले अभियान के दौरान 4137 सत्र लगाए गए थे, जिसमें गर्भवती और बच्चों को वैक्सीनेशन किया गया था। इसमें गर्भवती को टीडी प्रथम 2461 डोज, टीडी द्वितीय की 1911 डोज, टीडी बूस्टर 1390 डोज और बच्चों को बीसीजी की 3693 डोज, पेंटा फस्र्ट की 5415 डोज, पेंटा सेकंड की 5425 डोज, पेंटा थर्ड की 5076 डोज, एमआर फस्र्ट की 4618 डोज, एमआर सेकंड की 5933 डोज, डीपीटी की 6750 डोज, डीपीटी बूस्टर की 5806 डोज लगाई गई।
जीरो से पांच साल तक के छूटे हुए बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाने को विशेष वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत 24 फरवरी तक वैक्सीन लगाई जाएगी।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ