Agra: अंजान खतरा सिटी पर मंडरा रहा है. धीरे-धीरे यह बात अब आगराइट्स के समझ में आने लगी है. इन अनजाने खतरे से सिटी और इसके बाशिंदों को बचाने के लिए विशेष रुद्राभिषेक कराया जाएगा. इस रुद्राभिषेक का आयोजन श्री वेदांग ज्योतिष संस्थान की ओर से कराया जा रहा है. यह जानकारी एक प्रेस कांफ्रेस में दी गई.


काशी से आएंगे विद्वान  संस्थान की चेयरपर्सन डॉ। किरन जेटली के अनुसार, ताज नगरी की शांति को कायम रखने के लिए विशेष अनुष्ठान का आयोजन 17 जुलाई शाम सात बजे से डी-ब्लॉक कमला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में किया जाएगा। डॉ। जेटली ने बताया कि श्रावण मास में पूजा का विशेष फल मिलता है। इसीलिए इस मास की शिवरात्रि को विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष फलदायी अनुष्ठान को सम्पन्न कराने के लिए काशी के विद्वान पंडित रामकुमार और पंडित सुशील कुमार ताज नगरी आएंगे। संस्थान की चेयरपर्सन डॉ। जेटली ने ताज नगरी के बाशिंदों से इस विशेष अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने की अपील की है। प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान संस्थान के सेक्रेट्री देवेश कुमार बाजपेयी, प्रिंसीपल देवेंद्र प्रकाश दुबे, संगीता गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।

Posted By: Inextlive