पांच हजार रुपए में करते थे गांजा सप्लाई....
आगरा। जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए चारों गांजा तस्कर विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आए थे। यह एपी एक्सप्रेस से आगरा उतरे थे और यहीं से उन्हें दूसरी ट्रेन पकड़ कर इस गांजे को सप्लाई करने के लिए जाना था, लेकिन संदिग्ध अवस्था में इन्हें खड़ा देख जब टीम ने पूछताछ की और इनके सामान की तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। इसके बाद चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
हर सप्लाई पर तय थी रकमजीआरपी आगरा कैंट प्रभारी के अनुसार पकड़े गए गांजा तस्करों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गांजा सप्लाई के लिए उन्हें पांच 5 हजार रुपए दिए गए थे। यह गांजा उन्हें एक अज्ञात युवक के पास पहुंचाना था, लेकिन उससे पहले ही चेकिंग टीम ने ने दबोच लिया।
क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस
गांजा तस्करी में पकड़े गए कन्हैया पांडे, सुजीत सिंह और लेखराज हाल ही निवास अलीगांव बदरपुर बॉर्डर पर किराए के मकान में रहते है। धनंजय पांडे सेक्टर 66 नोएडा गली नंबर एक में रहता है। जीआरपी आगरा कैंट पकड़े गए चारों युवकों के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।