थाना मलपुरा के कस्बा धनौली के एक निजी अस्पताल में बुधवार को लापरवाही से नवजात की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कर दिया. लेकिन पीडि़त ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय में की है.


आगरा(ब्यूरो)। थाना मलपुरा के कस्बा धनौली के एक निजी अस्पताल में बुधवार को लापरवाही से नवजात की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कर दिया। लेकिन पीडि़त ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय में की है।

26 अगस्त को प्रसव हुआ था
नगला जयराम अकोला निवासी चंचल पत्नी माधव सिंह को 26 अगस्त को प्रसव हुआ था । परिवारी जनों ने धनौली के निजी हिंद हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। नगला जयराम निवासी चंचल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा 5 दिन भर्ती रहे। बुधवार की सुबह एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। चंचल के देवर धर्मेंद्र चाहर ने बताया कि उन्होंने स्टाफ से शिशुओं के चिकित्सक को बुलाने को कहा गया, लेकिन कोई नहीं आया। काफी देर इंतजार के बाद वे गम्भीर हालत में बच्चे को दूसरे अस्पताल में ले गए। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों के होश उड़ गए

नवजात की मौत से परिजनों के होश उड़ गए। वे शव लेकर हिंद हॉस्पिटल आए। यहां हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे अस्पताल संचालक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। करीब 3 घंटे हंगामे के बाद ग्रामीण शांत हुए। उन्होंने नवजात का अंतिम संस्कार कर दिया।

Posted By: Inextlive