माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए मानकों को ताक पर रख केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें क्षमता से अधिक स्टूडेंट्स का सेंटर परीक्षा केन्द्र पर डाला गया है वहीं दूरी भी अधिक है इससे स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान खासी समस्या का सामना करना पड़ सकता है इस संबंध में स्कूल संचालकोंं द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई हैं.

आगरा(ब्यूरो)। सत्र 2023 की परीक्षा के लिए जिले में 176 केंद्र बनाए गए हैं। इसके छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए केन्द्र के लिए निर्धारित दूरी के मानक तय किए गए हैं, इसमें परीक्षा केन्द्र की दूरी छात्राओं के लिए पांच किलो मीटर और छात्रों के लिए आठ किलो मीटर तय की गई है, जिसमें कुछ स्कूलों की दूरी मानक से अधिक है, जिसमें अहमदिया हनीफिया इंटर कॉलेज को गौतम सिंह इंटर कॉलेज का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, इसकी दूरी 20 किमी। है। वहीं महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज का सेंटर राधा स्वामी बाग हायर सेकंडरी में डाला गया है। इससे स्टूडेंट्स को खासी परेशानी रहेगी।

250 की क्षमता, 800 का सेंटर
ईश्वर महाराज इंटर कॉलेज को इस बार परीक्षा में केन्द्र निर्धिारत किया गया है, स्कूल प्राचार्य मधुबन यादव ने बताया कि स्कूल में स्टूडेंट्स की क्षमता से कई गुना अधिक स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए भेजा जा रहा है, जो की नियम के अनुसार सही नहीं है, इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराई गई हैं। वहीं बैप्टिस्ट एचएस हाईस्कूल की क्षमता तीन सौ है, जबकि पांच सौ का सेंटर डाला गया है।

जिले में बने 176 ऑनलाइन केंद्र
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन भरी गई, बुनियादी सुविधाओं व सूचनाओं के आधार पर बोर्ड ने जिले में 176 ऑनलाइन केंद्र बनाए हैं। इनमें राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ विद्यालयों के वाट्सएप ग्रुप पर भेजी गई थी। जो भी समस्या है उस पर विचार किया जाएगा। नकल विहीन परीक्षा कराने की कवायद की जा रही है।

14 तक करें आपत्ति दर्ज
सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सूची का परीक्षण कर लें। प्रस्तावित परीक्षा केंद्र पर कोई आपत्ति है, तो अपने प्रत्यावेदन व साक्ष्य के सात 14 दिसंबर तक कार्यालय में जमा कराएं या बोर्ड एग्जाम 2023 डाट आगरा एट जीमेल डाट काम पर भी भेज सकते हैं। इसके बाद प्राप्त प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Posted By: Inextlive