यूपी असेंबली इलेक्शन रिजल्ट 2017: आगरा में सियासी सूरमा भी नहीं बचा सके जमानत
- दावे-बड़े-बड़े जमानत भी नहीं बचा सके
आगरा की 9 विधानसभाओं को परिणाम घोषित कर दिया गया है। नौ विधानसभाओं में भाजपा ने विजयश्री हासिल की है। नौ विधानसभा सीटों पर 121 प्रत्याशियों ने सियासी समर में ताज ठोकी थी, इनमें से 98 की जमानत जब्त हो गई। इसमें कई प्रत्याशी तो राजनीतिक के दिग्गज हैं। कुछ बड़ी राजनैतिक पार्टियों के नुमाइंदे भी जमानत नहीं बचा सके हैं। ये दिग्गज भी नहीं बचा सके जमानतआगरा कैंट विधानसभा से रालोद प्रत्याशी अवधेश सिंह सुमन को मात्र 1145 ही वोट मिल सके। आपको बता दें कि अवधेश सुमन बसपा में उद्यान मंत्री नारायण सिंह सुमन के बेटा होने का लाभ भी नहीं मिल सका। वहीं एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो सपा प्रत्याशी राजाबेटी भी अपनी जमानत नहीं बचा सकीं। रालोद के नरेन्द्र बघेल को मात्र 3496 वोट ही मिल सके। अटल बिहारी की जमानत नहीं बचा सके। फतेहपुरसीकरी विधानसभा से सपा प्रत्याशी लाल सिंह लोधी भी अपनी जमानत नहीं बचा सके। उन्हें मात्र 21884 वोट ही मिल सके। आगरा ग्रामीण विधानसभा में सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह को मात्र 31078 ही वोट प्राप्त हो सके। रालोद से प्रत्याशी पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन भी अपनी जमानत नहीं बचा सके। 17 373 वोट ही मिल सके। खेरागढ़ विधानसभा से सपा कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं कुसुमलता दीक्षित भी जमानत नहीं बचा सकीं। इनको मात्र 23088 वोट ही मिले।