आगरा में बन रहा यूपी का पहला हेरिटेज रेल पार्क
आगरा(ब्यूरो)। आगरा कैंट स्टेशन जाने वाले रोड पर रेलवे हेरिटेज पार्क का निर्माण चल रहा है। हेरिटेज पार्क में लोग खाने के साथ रेलवे के इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे। जुलाई के अंत तक इसकी शुरुआत हो जाएगी। प्रतापपुरा चौराहे से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन वाली रोड पर श्रीराम चौक के पास रेलवे की खाली जमीन पड़ी है। पहले यहां पर कूड़े का ढेर था। मगर, अब रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों को उस जगह पर ट्रेन का एक कोच दिखाई देता है। उस कोच पर राजस्थानी शैली में चित्रकारी हो रखी है। ट्रेन के कोच को देखकर लोग रुक जाते हैं। दरअसल, रेलवे यहां पर दो हजार स्क्वायर मीटर में रेलवे हेरिटेज पार्क बना रहा है। इसको बनाने का काम तेजी से चल रहा है, इसमें रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए रेल पटरी बिछाकर उस पर एक ट्रेन कोच खड़ा किया गया है। कोच को रेस्टोरेंट में बदलने का काम अंतिम दौर में चल रहा है।
महाराजा एक्सप्रेस जैसा लुक
कोच को डिजायन करने वाले चेतन अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन कोच को हेरिटेज व महाराजा एक्सप्रेस जैसा लुक दिया जा रहा है। इसमें एंटिक लाइट लगाई जा रही हैं। इसमें हेरिटेज और मोरक्कन टायल लगाई जा रही हैं। आगरा किले को देखते हुए कोच रेस्टोरेंट का प्लेटफॉर्म रेड स्टोन से बनाया जा रहा है। इस रेल कोच रेस्टोरेंट में करीब 72 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें 36 लोग कोच के अंदर, तो 36 लोग बाहर प्लेटफॉर्म पर बैठ कर लजीज व्यंजन का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा हेरिटेज पार्क में करीब 10 दुकानें भी होंगी।
रेलवे को हुई 80 लाख की कमाई
रेलवे ने हेरिटेज पार्क को पांच साल की लीज पर उठाया है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे ने खाली पड़ी जमीन को पांच साल की लीज पर दिया है। इससे रेलवे की 80 लाख रुपए कमाई हुई है। हेरिटेज पार्क बनाने और कोच रेस्टोरेंट चलाने का टेंडर हिल्टन ग्रुप ने लिया है। रेलवे और हिल्टन ग्रुप के बीच पांच साल तक हेरिटेज पार्क के रखरखाव और रेल कोच रेस्टोरेंट संचालित करने का करार हुआ है। हिल्टन ग्रुप की ओर से हेरिटेज पार्क और रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
रेल म्यूजियम भी बनेगा
रेल हेरिटेज पार्क में ट्रेन के कोच रेस्टोरेंट के साथ रेल म्यूजियम भी बनाया जाएगा। इसमें रेलवे के पुराने सिग्नल और बॉक्स टिकट व अन्य सामान रखा जाएगा। इसमें विजिटर्स को रेलवे के इतिहास की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा बच्चों के लिए पार्क भी बनाया जा रहा है। ये पूरी तरह से फैमिली के लिए होगा। परिवार के साथ लोग यहां पर खाने-पीने का लुत्फ ले सकेंगे। रेल हेरिटेज पार्क का स्थानीय लोगों के अलावा टूरिस्ट के लिए भी आकर्षक होगा। रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर होने के चलते टूरिस्ट और यात्रियों की पहुंच में होगा।
यह रेलवे द्वारा की जा रही अच्छी पहल है। शहर के लोगों को आउटिंग के लिए अच्छा स्पॉट मिल पाएगा।
- जीत, पब्लिक हेरिटेज रेल पार्क बनने के बाद एक अच्छा पिकनिक स्पॉट भी बन सकता है। यहां पर लोग अपने बच्चों को भी ले जा सकते हैैं।
- धीरज, पब्लिक आगरा के टूरिज्म को बढ़ाने के लिए कुछ नए व आकर्षित स्पॉट विकसित होने चाहिए। यह भी अच्छी पहल है।
- राकेश चौहान, प्रेसिडेंट, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन
रेलवे ने खाली पड़ी जमीन को पांच साल की लीज पर दिया है। हेरिटेज पार्क बनाने और कोच रेस्टोरेंट चलाने का टेंडर हिल्टन ग्रुप ने लिया है।
- प्रशस्ति श्रीवास्तव, पीआरओ, रेलवे