राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में अब डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी का सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.4 भी सहयोग करेगा. स्मार्ट संस्था के साथ मिलकर सामुदायिक रेडियो लोकगीतों रेडियो कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रम करके टीबी की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. सोमवार को राज्य क्षय रोग एवं प्रदर्शनी केंद्र एसटीडीसी में इस अभियान को लॉन्च किया गया.

आगरा(ब्यूरो)। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सामुदायिक रेडियो की इस पहल के जरिए लोगों को टीबी की रोकथाम करने और उपचार के बारे में जागरूक करने में और सहायता मिलेगी। एसटीडीसी के निदेशक डॉ। संजीव लवानियां ने बताया कि लोकगीत, नुक्कड़ नाटक समुदाय को जागरूक करने में अहम साबित होंगे। उन्होंने कहा कि टीबी को मात दे चुके टीबी चैंपियन को भी इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल किया जाए।

रेडियो को लेकर काफी उत्सुकता

एसटीडीसी के डॉ। अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि बिना समुदाय को शामिल किए स्वास्थ्य के किसी भी मुद्दे के लक्ष्य को नहीं पाया जा सकता है। सामुदायिक रेडियो की यह अच्छी पहल है। जिला पीपीएम समन्वयक कमल सिंह ने बताया कि बच्चों में सोशल मीडिया और रेडियो को लेकर काफी उत्सुकता है। सामुदायिक रेडियो के जरिए बच्चे भी टीबी के प्रति जागरूक हो सकेंगे।


पांच माह तक चलेगा अभियान
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की जनसंपर्क अधिकारी और रेडियो प्रोग्रामिंग हेड पूजा सक्सेना ने बताया कि यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो। आशु रानी के निर्देशन में यह अभियान पांच माह तक चलेगा। इसके जरिये लोगों को जागरूक करके टीबी के प्रसार को रोकने के लिए कार्य करेंगे और तकनीकी सहायक के रूप में रेडियो के इंजीनियरिंग असिस्टेंट इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव कार्य करेंगे। इस दौरान एसटीडीसी के डॉ भरत बजाज व विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।


सामुदायिक रेडियो 90.4 और स्मार्ट संस्था के द्वारा जनपद में पांच माह तक द टीबी चैलेंज अभियान चलाया जाएगा। सोमवार को इसे लॉन्च किया गया।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
---------------------

प्रोजेक्ट के मुख्य उद्देश्य
- टीबी और टीबी के लक्षणों के बारे में जागरुकता बढ़ाना
- समुदाय में टीबी परीक्षण बढ़ाने और उनके केंद्र के बारे में जानकारी का प्रसार करना
- टीबी के इलाज की प्रक्रिया व आवश्यकता के बारे में जागरुकता बढ़ाना
- निक्षय पोषण योजना के बारे में जानकारी और इसमें टीबी रोगियों के रजिस्ट्रेशन को बढ़ाना

Posted By: Inextlive