tara.chandra@inext.co.in

AGRA (15 March): डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एकेडमिक विकास के लिए आए बजट का चौथाई भाग भी अधिकारी खर्च नहीं कर सके हैं। आवंटित 20 करोड़ बजट में से सिर्फ ढाई करोड़ ही खर्च कर सके। रूसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा आयोग) के ?योरा मांगने पर इसका खुलासा हुआ है। अधिकारियों को 20 मार्च तक इस संबंध में जवाब देना है। ऐसे में फजीहत से बचने को अब अधिकारी आनन-फानन में बजट को खर्च करने की कवायद में लगे हैं।

प्रस्तावित हैं स्मार्ट क्लास

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की रिपोर्ट पर रूसा ने विश्वविद्यालय में क्लास रूम, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए बजट आवंटन का निर्णय लिया था। आवंटित 20 करोड़ के बजट से स्मार्ट क्लास, अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस लाइब्रेरी, कैंटीन, क्लास रूम में विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए आधुनिक यंत्र, कम्प्यूटर प्रयोगशाला आदि का आधुनिकरण होना था, लेकिन विवि अधिकारियों की उदासीनता के चलते ऐसा नहीं हो पाया।

दूर हो जातीं अव्यवस्थाएं

अगर बजट खर्च किया जाता तो विवि में शौचालय की बदत्तर स्थिति, खस्ताहाल फर्नीचर, क्लास रूम, पीने के पानी की किल्लत आदि अव्यवस्थाओं को दूर किया जा सकता था। लेकिन, विवि अधिकारी सिर्फ ढाई करोड़ रुपये ही खर्च कर सके।

20 मार्च तक देना है हिसाब

विवि अधिकारियों को रूसा की ओर से आये लैटर में 20 मार्च तक खर्च का ?योरा देने को कहा गया है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि अधिकारी पत्र के माध्यम से रूसा से समय मांगने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक केएन सिंह से बात करने का प्रयास किया गया था, लेकिन कोई उत्तर नही दिया।

Posted By: Inextlive