किसानों की आवाज बनेगा यूनिवर्सिटी का सामुदायिक रेडियो,किया है एमओयू
आगरा(ब्यूरो)। डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज अब किसानों की आवाज बनेगा। रसायन व उर्वरक मंत्रालय के निर्देशन में शनिवार को उजराई कलां में यारा नालेज ग्रो सेंटर में हुए कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और यारा फर्टिलाइजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मध्य मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंङ्क्षडग (एमओयू) हुआ।
गांव-गांव जाकर जानकारी साझा करेगी
सामुदायिक रेडियो की इंचार्ज प्रो। अर्चना ङ्क्षसह ने बताया कि 12 माह में रेडियो टीम विशेषज्ञों के साथ गांव-गांव जाकर जानकारी साझा करेगी। छात्र वालंटियर के रूप में इससे जुड़ सकेंगे। कुलपति प्रो। आशु रानी ने एमओयू होने पर सामुदायिक रेडियो की टीम को सराहते हुए शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो। अजय तनेजा, तरुण श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ, कुशलपाल ङ्क्षसह, शुभम श्रीवास्तव, अभिनव त्यागी, मानसी खंडेलवाल और किसान मौजूद रहे।