शहर और देहात में महिलाओं के मिले शव रहस्य बनकर रहे गए हैं यहां तक कि उनकी शिनाख्त तक नहीं हो सकी है. ऐसे में एत्मादपुर के बरहन में एक और शव पुलिस ने बोरी में बरामद किया है इसमें हत्या के बाद दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की जा रही है.

आगरा। पुलिस ने बोरे को खोला तो उसमें युवती की लाश
मंगलवार की सुबह एत्मादपुर से चार किमी आगे बरहन मार्ग पर गांव रसूलपुर में ग्रामीणों ने सड़क किनारे गड्ढे में चटाई और कंबल में लिपटा हुआ बंद बोरा पड़ा देखा। तेज दुर्गंध आ रही थी। संदेह होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने बोरे को खोला तो उसमें युवती की लाश थी। हत्यारों ने लाश को प्लास्टिक के बोरे में रखकर उस पर कंबल के बाद चटाई लपेट दी थी। आशंका है कि हत्या के बाद लाश को पहले घर या किसी अन्य स्थान पर छिपाकर रखा गया था। दुर्गंध आने के बाद हत्यारे यहां पर लाकर फेंक गए। मृतका की उम्र लगभग 25 साल है। वह हरी चूडिय़ां, लाल टी-शर्ट, लाल-सफेद धारीदार लहंगा व गले में काला चेकदार दुपट्टा डाले है।


वारदात2
सिर के पीछे था चोट का निशान
14 दिसंबर 2021 को सिकंदरा क्षेत्र में गांव बाबरपुर के पास हाईवे पर सड़क किनारे 60 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला था। उनके सिर में पीछे की तरफ चोट थी। वह गुलाबी रंग का सलवार सूट पहने थीं। पुलिस ने मृतका की पहचान के प्रयास किए। मगर, पहचान नहीं हो सकी। बाद में आशंका जाहिर की गई कि महिला की हत्या करके शव को यहां फेंका गया है।

वारदात 3
शव को जलाने की थी कोशिश

छह फरवरी को थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर टोल प्लाजा के समीप एक युवती का शव पड़ा मिला था। उसकी हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की थी। युवती की उम्र तकरीबन 25 साल थी। उसके सिर पर चोट के निशान भी थे। पुलिस ने मृतका के पास मिली साड़ी और काले रंग की जैकेट को पहचान के लिए रखा था।

वारदात 4
स्केच बनाने पर भी नहीं हुई पहचान
27 मई को सिकंदरा में अंसल कोर्टयार्ड के पास जंगल में एक युवती की लाश मिली थी। हत्या सिर में प्रहार करके की गई थी। शव को जलाने की कोशिश की थी। डीएनए का सैंपल भी लिया गया। चेहरे का स्केच भी बनाया गया था, जिससे पहचान कराई जा सके। पुलिस टीम मथुरा, फिरोजाबाद, भरतपुर तक गई। 12 से अधिक लोग पहचान करने पहुंचे, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है।


थानों के बोर्ड पर लगे हैं मृतकों के फोटो
पुलिस अज्ञात शव मिलने पर पोस्टमार्टम गृह में तीन दिन के लिए रखवाती है। पहचान नहीं होने पर लावारिस में अंतिम संस्कार किया जाता है। पहचान के लिए फोटो को सोशल मीडिया पर डाला जाता है। सिकंदरा में युवती की पहचान के लिए स्केच भी तैयार किया गया था। इसके बाद भी पहचान नहीं होने पर थानों के बोर्ड पर मृतकों के फोटो चस्पा करा दिया जाता है, जिससे थाने आने वाले लोग पहचान कर सकें।


युवती की लाश जिस हालत में मिली, उससे दुष्कर्म की आशंका है। आशंका जताई जा रही है कि लाश सोमवार की रात यहां पर फेंकी गई है। इससे पहले यहां ऐसा कुछ नहीं था। युवती की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतका की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
-सत्यजीत गुप्ता, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive