- पति, पत्‍‌नी और बेटे के अधजले शव घर में मिले

- हाथ-पैर बंधे हुए थे, दो लोगों को हिरासत में लिया

आगरा। थाना एत्माद्उद्दौला के नगला किशनलाल में सोमवार को ट्रिपल मर्डर ने शहर में सनसनी फैला दी। शवों के हाथ पैर बंधे हुए थे। घर में अधजले मिले पति-पत्नी और बेटे के शव जिसने भी देखे, उसकी चीख निकल गई। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र में दहशत को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दुकान नहीं खुलने पर हुआ शक

एत्माद्उद्दौला के नगला किशनलाल में 56 वर्षीय रामवीर, 52 वर्षीय पत्नी मीरा और 24 वर्षीय बेटा दिनेश उर्फ बबलू के साथ रहते थे। रामवीर घर में ही परचून की दुकान करते थे। सोमवार सुबह बस्ती की एक महिला दुकान पर दूध लेने के लिए पहुंची। आम दिनों में खुलने वाली रामवीर की दुकान बंद थी। दुकान घर में ही है, तो महिला ने आवाज लगाई। लेकिन, काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। महिला ने घर में अंदर जाकर देखा तो उसकी चीख निकल गई। तीनों घर के अंदर जली अवस्था में पड़े थे। बबलू और मीरा के हाथ बंधे हुए थे, जबकि रामवीर के गले में फंदा पड़ा था।

जूता और ईट पहुंचाएगी हत्यारे तक

पुलिस टीम ने घर के बाहर से एक जूता बरामद किया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह हत्यारे का हो सकता है। रामवीर के घर के बाहर की बाउंड्री लांघकर कर हत्यारों ने प्रवेश किया था। क्योंकि मौके से बाउंड्री की कुछ ईटें नाली में पड़ी मिलीं। आसपास के रहने वालों का कहना है कि रविवार शाम तक यह दीवार में लगी थीं।

गैस पाइप निकला मिला

कंट्रोल रूम पर ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर कमरे की जांच की, जिसमें गैस पाइप निकला पड़ा मिला। ट्रिपल मर्डर के बाद घर में धमाके की भी कोशिश की गई। धमाके से अन्य साक्ष्यों को मिटाने की मंशा थी। शवों पर ज्वलनशील पदार्थ भी डाला गया, जिससे साक्ष्य मिटाए जा सकें।

नहीं सुनी किसी ने आवाज

तीन लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया, लेकिन आसपास रहने वालों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। पुलिस ने आसपास के लोगों से बात की तो उन्होंने हत्या के संबंध में कुछ भी जानकारी या किसी भी तरह की आवाज से इंकार कर दिया।

मौके पर पुलिस-पीएसी तैनात

नगला किशनलाल में ट्रिपल मर्डर के बाद क्षेत्र में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। मृतक के नजदीकी रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक परिवार काफी समय से यहां रहता है। उनके घर के पास ही परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं।

पांच टीमों का किया गया गठन

ट्रिपल मर्डर के खुलासे के लिए एसएसपी बबलू कुमार ने थाने की टीम, एसओजी, क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम सहित पांच टीमों का गठन किया है। एसएसपी का कहना है कि मौके से साक्ष्य जमा किए हैं, घटना की जांच की जा रही है। आसपास के लोगों के साथ मृतक परिवार के परिजनों से भी बात की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इन टीमों को लगाया गया

-थाने की टीम

-एसओजी

-क्राइम ब्रांच

-स्वाट टीम

-एलआईयू

प्रथम दृष्टयता ट्रिपल मर्डर का मामला है। पुलिस उसी बिंदु पर जांच कर रही है। परिजनों से मामले में जानकारी की जा रही है।

एसएसपी बबलू कुमार

Posted By: Inextlive