Agra News: 45 हजार में करिए हेलीकॉप्टर से आगरा से अयोध्या की यात्रा
उप्र सरकार ने प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था। पिछले वर्ष राजस एयरो स्पोट््र्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड से करार किया गया था। इसके लिए एत्मादपुर मदरा में हेलीपोर्ट बनाया गया। 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर हुए कार्यक्रम में हेलीकाप्टर सेवा को हरी झंडी दिखाई थी। हालांकि हेलीकाप्टर सेवा अभी शुरू नहीं हो सकी है। मंगलवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर ङ्क्षसह को कंपनी के प्रतिनिधियों ने अयोध्या से शुरू की जाने वाली हेलीकाप्टर सेवा की किराये की दरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच यात्रियों की क्षमता वाले हेलीकाप्टर से राम मंदिर का हवाई दर्शन, अयोध्या से आगरा/आगरा से अयोध्या के साथ गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा को हवाई सुविधा प्रदान प्रदान की जाएगी। कंपनी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 60 घंटे से पहले बुङ्क्षकग कराने वालों को 40 प्रतिशत की छूट देगी। उड़ान के 60 घंटे के अंदर बुङ्क्षकग कराने पर किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। प्रत्येक व्यक्ति को उड़ान में पांच किलो वजन की सामग्री ले जाने की अनुमति होगी.क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि कंपनी ने हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। किराए की दरें घोषित की गई हैं।
कंपनी द्वारा तय किया गया किराया (प्रति व्यक्ति रुपए में)
फ्लाइट, दूरी, अवधि, 40 प्रतिशत छूट के बाद किराया
अयोध्या से आगरा/आगरा से अयोध्या, 440 किमी, 135 मिनट, 45135
अयोध्या में राम मंदिर का हवाई दर्शन, 10 मिनट, 4130
अयोध्या से गोरखपुर/गोरखपुर से अयोध्या, 126 किमी, 40 मिनट, 13373
अयोध्या से वाराणसी/वाराणसी से अयोध्या, 160 किमी, 55 मिनट, 18388
अयोध्या से लखनऊ/लखनऊ से अयोध्या, 132 किमी, 45 मिनट, 15045
अयोध्या से प्रयागराज/प्रयागराज से अयोध्या, 157 किमी, 50 मिनट, 16717
अयोध्या से मथुरा/मथुरा से अयोध्या, 456 किमी, 135 मिनट, 45135
4.9 करोड़ की लागत से बना हेलीपैड
आगरा में एत्मादपुर मदरा में 4.9 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपैड बनाया गया है। जनवरी, 2019 में इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
----
22 को होगा साउंड एंड लाइट शो का ट्रायल
पर्यटन मंत्री द्वारा की गई समीक्षा बैठक में नोएडा की ट्राई कलर कंपनी ने 22 सितंबर की शाम आगरा किला में साउंड एंड लाइट शो का ट्रायल करने की जानकारी दी। आगरा किला में अप्रैल, 2019 में शो को उपकरण खराब करने पर बंद कर दिया गया था। आगरा किला में प्रोजेक्टर और लाइट लगाने का काम पूरा हो चुका है। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि ट्राइ कलर ने शो का ट्रायल 22 सितंबर को करने की जानकारी दी है।