महंगाई की मार अब बढ़ती ही जा रही है. पेट्रोल-डीजल और सीएनजी गैस के दामों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब सफर करना भी महंगा हो चला है. जिन लोगों के पास खुद के वाहन हैैं उनका महीने का पेट्रोल भरवाने का खर्चा बढ़ गया है. जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते थे. उनका भी खर्च बढ़ गया है. क्योंकि शहर में विभिन्न रूट पर ऑटो वालों ने भी रूपए बढ़ा दिए हैैं.

आगरा. जिन लोगों के पास खुद के वाहन हैैं। उनके लिए गाड़ी में पेट्रोल भरवाना महंगा हो गया है। यदि बीते 20 मार्च से पेट्रोल के दाम की तुलना की जाए तो बाइक वालों को पेट्रोल की टंकी (15 लीटर) फुल कराने में अब 84 रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैैं। 20 मार्च तक बाइक की टंकी 950 रुपए में फुल हो जाती थी, जो अब 1034 रुपए में फुल हो रही है। कार वालों के लिए सफर करना और महंगा हो गया है। अब कार की 15 लीटर की टंकी फुल करवाने में 126 रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैैं। 20 मार्च तक कार में पेट्रोल भरवाने में 1425 रुपए खर्च होते थे, जो अब 1551 हो गए हैैं। रोजाना स्कूटर से ऑफिस जाने वाले पवन कुमार बताते हैैं कि वे हर चार दिन में अपने स्कूटर में पेट्रोल भरवाते थे। जो पहले लगभग 450 रुपए में फुल होती थी। अब इसे भरवाने में 550 रुपए खर्च होते हैैं। इस तरह से अब महीने का खर्च 600 रुपए अधिक बढ़ गया है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करना भी हुआ महंगा
निजी वाहन वालों की अपेक्षा अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करना भी महंगा हो गया है। क्योंकि पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ सीएनजी के दाम भी बढ़े हैैं। बीते 25 दिनों में सीएनजी के दामों की तुलना की जाए तो इसमें लगभग 11 रुपए का इजाफा हुआ है। पहले सीएनजी के दाम 72.50 प्रति किलोग्राम था, जो अब बढ़कर 83.53 प्रति किलोग्राम हो गए हैैं। सीएनजी के दाम बढऩे से आम किराया भी बढ़ गया है। अब शेयरिंग ऑटो में बैठने पर मिनिमम 15 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। क्योंकि अब आगरा के लगभग सभी रूट पर पांच-पांच रुपए का इजाफा हो गया है। रोजाना शेयरिंग ऑटो से ड्यूटी जाने वाले धीरज ने बताया कि वे पहले 10 रुपए में अपने भगवान टाकीज से सिकंदरा जाते थे और वापस भी दस रुपए में आ जाते थे। इस तरह से उनके रोजाना 20 रुपए खर्च होते थे। महीने 600 रुपए का खर्च आता था। लेकिन अब एक तरफ का किराया 15 रुपए हो गया है। इससे महीने के खर्च में 150 का अंतर आ गया है। अब महीने में 750 रुपए खर्च हुआ करेंगे।

गाड़ी की टंकी फुल कराना हुआ महंगा

वाहन 20 मार्च को 4 अप्रैल अंतर
बाइक (10 लीटर) - 950 1034 84
कार (15 लीटर) - 1425 1551 126
कार (डीजल)- 1297 1424 127
नोट:: आंकड़े रुपए प्रति लीटर में।

इन रूट्स पर ऑटो वालों ने बढ़ाया किराया
पहले अब
भगवान टाकीज से सिकंदरा-10 15
रामबाग से खंदारी- 10 15
बिजलीघर से भगवान टाकीज-20 25
रामबाग से टेढ़ी बगिया-10 15
20 मार्च 04 अप्रैल
पेट्रोल- 95.02 103.40
डीजल- 86.53 94.95
सीएनजी- 72.50 83.53

Posted By: Inextlive