आगरा. अक्षय तृतीया और ईद उल फितर के मौके पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट शेयर कर रहे हैं. ऐसे में समय खराब करने की वजह अधिकतर लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं साइबर फ्रॉड इसका फायदा उठाकर उन्हें कम रेट में आकर्षक गिफ्ट का लालच देकर सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेज रहे हैं. इससे ईद के दिन चार लोग ठगी का शिकार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

लगातार बढ़ रहीं साइबर फ्रॉड की घटनाएं
पिछले कुछ सालों में देश में डिजिटलाइजेशन का दायरा बहुत तेजी से बढ़ा है। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए फ्र ॉड करने वाले जालसाजों की संख्या में भी बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है। यह जालसाज लोगों को फेसबुक, मैसेज एफबी, ईमेल के जरिए कई आकर्षक स्कीम का ऑफर देते रहते हैं और बाद में लोगों के अकाउंट को खाली कर देते हैं। ऐसे में इस तरह के जालसाजों से खुद को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। समय-समय पर बैंक और सरकार लोगों को इन तरह के जालसाजों से बचने के लिए अलर्ट करती रहती हैं। अक्षय तृतीया और ईद-उल फितर को लेकर फ्रॉड भी एक्टिव हैं। जो तरह-तरह के लुभावने ऑफर देकर खरीदारी करने वालेे लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं।

साइबर अपराधी कई आकर्षक स्कीम
साइबर क्रिमिनल्स इन दिनों सोशल मीडिया पर गिफ्ट आकर्षक स्कीम देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
अक्षय तृतीया पर गोल्ड की ज्वैलरी पर छूट, आर्टिफिसियल ज्वैलरी के डिजाइन लोगों को लिंक के जरिए शेयर कर रहे हैं। वहीं होटल कूपन के नाम पर लोगों को मैसेज करते हैं। फिर लोगों के अकाउंट को खाली कर देते हैं। ऐसे में साइबर सेल की ओर से अलर्ट जारी किया है।
वहीं साइबर सेफ्टी विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर यूजर्स को इस तरह के भ्रामक स्कैम से बचने की सलाह दी है।


सस्ती गिफ्ट देखकर ट्रैप में फंस रहे लोग
साइबर एक्सपर्ट सुलतान सिंह ने बताया कि साइबर फ्रॉड के मामले में पीडि़तों ने थाने में ठगी की शिकायत की है। पीडि़त के अनुसार उसने फेसबुक पर ड्राय फ्रूट का विज्ञापन देखा था, जिसमें एक के साथ दूसरा पैकेट फ्री दिया जा रहा था। कम दाम में गिफ्ट को देखकर लिंक के जरिए संपर्क करके ड्राय फ्रू ट खरीदने की इच्छा जताई। बाद में एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और आकर्षक ऑफर के मैसेज भेजे गए। खरीदारी के बाद तय की गई राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने के होम डिलिवरी देने की बात कहीं गई, लेकि न कुछ नहीं आया, नंबर भी बंद जा रहा है।


ऐसे रहें यूजर्स अलर्ट
-किसी तरह के अनचाहे लिंक पर क्लिक न करें।
-किसी को अपने बैंक डिटेल, यूपीआई, बैंक आईडी शेयर न करें।
-फोन कॉल पर किसी को अपनी निजी जानकारी शेयर न करें
-जारी विज्ञापन पर विश्वास करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट क्रॉस चेक करें।

साइबर फ्रॉड से ऐसे बचें
-गूगल से कस्टमर केयर नंबर लेने से बचें
-नए मोबाइल नंबर से आने वाले फोन कॉल से रहे अलर्ट
-किसी को भी अपना पिन नंबर, पासवर्ड शेयर न करें
-अपना स्मार्ट फोन अनलॉक मोड में किसी को न दें।

शुक्रवार, शनिवार को ठगी के मामले
04


त्योहारों के सीजन पर साइबर फ्रॉड एक्टिव हो जाते हैं, ऐसे में वे सोशल मीडिया के जरिए आकर्षक गिफ्ट सेंड कर उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं। सोशल मीडिया पर जारी विज्ञापन को देखकर विश्वास करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट क्रॉस चेक करें।
सुलतान सिंह, प्रभारी साइबर सेल

Posted By: Inextlive