आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को वाटरवक्र्स स्थित अतिथिवन में छठवां वार्षिक सम्मेलन किया जाएगा. इसमें ट्रांसपोटर्स की खस्ता हालत और ई-चालान पर चर्चा होगी. सम्मेलन में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सह प्रवक्ता वीरेंद्र गुप्ता का चौथी बार कार्यसमिति सदस्य निर्वाचित होने पर सम्मान भी होगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि वार्षिक कार्यक्रम में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतरण सिंह अटवाल बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. स्पेशल गेस्ट उप्र. परिवहन आयुक्त जयशंकर तिवारी आरटीओ प्रमोद कुमार सिंह आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह और एसपी ट्रैफिक अरुण चंद्र शामिल रहेंगे.


आगरा। संस्था के सह सचिव काशीराम ने बताया कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय की समस्याओं के लिए उनका प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेगा। संस्थापक राजेश तिवारी ने बताया कि जीएसटी विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों से ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जाएंगे। संस्था के महामंत्री शैलेंद्र बर्मन ने कहा कि ई-वे बिल में आ रही समस्याओं को विभागीय अधिकारी से वार्ता करके दूर कराया जाएगा। वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर डीजल, पेट्रोल को जीएसटी में शामिल कराए जाने के प्रयास जारी हैं। संस्था के कोषाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि लोकल स्तर पर हो रही समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से वार्ता की जाएगी।

Posted By: Inextlive