जल्द हो ताजनगरी फेज-2 निगम को ट्रांसफर, क्षेत्र में अब तक नहीं कराए जा सके हैं बुनियादी कार्य
आगरा (ब्यूरो)। ताजनगरी फेज-2 के अब तक नगर निगम को ट्रांसफर नहीं होने पर बैठक में चर्चा की गई। अधिकारियों की ओर से बताया गया कि जलकल विभाग द्वारा नगर निगम के साथ संयुक्त निरीक्षण में पाया कि क्षेत्र की सीवर लाइन की सफाई, मेनहोल मरम्मत एवं मेनहोल ढक्कन लगाने का कार्य किया जाना है। लेकिन अब तक ये कार्य नहीं हुआ है। बिना सफाई व मरम्मत कार्य के ये प्रोजेक्ट ट्रांसफर नहीं हो सका है। कमिश्नर अमित गुप्ता ने इस पर एक सप्ताह में कार्यवाही पूरा करने के निर्देश दिए।
कम आय पर जताई नाराजगी
बैठक में शास्त्रीपुरम हाईट्स प्रोजेक्ट के रिक्त फ्लैट की मरम्मत कर ई-नीलामी की कार्यवाही पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए। सुभाष पार्क और शमन शुल्क की आय कम होने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई। संबंधित अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के आदेश दिए। एडीए व जिला प्रशासन द्वारा 100 मीटर चौड़ी इनर ङ्क्षरग रोड, लैंड पार्सल योजना में रहनकलां, रायपुर व बुढ़ाना में जमीन का अधिग्रहण किया गया है। अर्जित भूमि का कुछ मुआवजा बकाया रह गया है। इसे जल्द वितरित किया जाएगा।
टीओडी के लिए दोबारा प्रजेंटेशन
बैठक में उत्तर प्रदेश ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट नीति-2022 के अनुपालन में टीओडी जोन के लिए जोन डेवलपमेंट प्लान तैयार करने हेतु एक प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की अलग-अलग कार्य योजना को शामिल कर दोबारा प्रस्तुति बनाने को निर्देशित किया।
बैठक में आगरा चौपाटी, जोनल पार्क ताजनगरी फेस-2 पर निर्मित 30 दुकानों को लाइसेंस फीस के आधार पर आवंटन किए जाने के संबंध में विचार किया गया। इसके लिए लाइसेंस फीस का निर्धारण, प्रवेश शुल्क, पार्किंग व रखरखाव पर होने वाले खर्च की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने इस प्रोजेक्ट के लिए व्यापार मंडल व अन्य से प्रचार-प्रसार के लिए सुझाव लेने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार, संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम आदि मौजूद रहे। पुनर्रीक्षित बजट 561 करोड़ का
इस वित्तीय साल के पुनर्रीक्षित बजट का रखा गया। यह बजट 561 करोड़ रुपए का है। इसमें आय 556 करोड़ रुपए की होगी जबकि व्यय 373 करोड़ रुपए का होगा।