बुधवार को सुरसदन के ऑडीटोरियम में हुई मतगणना कार्मिकों की ट्रेनिंग में 17 कार्मिक गैरहाजिर रहे. इन सभी को नोटिस दिया जाएगा. सूरसदन में दो शिफ्टों में 684 मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग दी जानी थी. इस दौरान केवल 667 मतगणना कार्मिक ही मौजूद रहे.

आगरा। सूरसदन के ऑडीटोरियम में दो शिफ्टों में 667 कार्मिकों को ट्रेनिंग दी गई । इसमें पहले चरण में सुबह 10 से 12 बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती की ट्रेनिंग दी गई है। मास्टर ट्रेनिंग द्वारा बताया गया कि उनको कैसे पोस्टल बैलेट की काउंटिंग करनी है। किस प्रारुप पर उनको डिटेल फिल करनी है। कौन सा प्रारुप पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को भरना है। इस दौरान कई बिन्दुओं पर जानकारी दी गई। इसके बाद दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ईवीएम से कैसे काउंटिंग करनी है। इसकी ट्रेनिंग दी गई। ईवीएम की मॉकड्रिल कर जानकारी दी गई। इस अपर प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण भीम जी उपाध्याय ने बताया कि ट्रेनिंग से 17 कार्मिक गैरहाजिर रहे हैं। उनको नोटिस दिया जाएगा।

डीएम ने लिया जायजा, दिए निर्देश
डीएम प्रभु एन सिंह दोपहर में सूरसदन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मतगणना कार्मिंकों से बातचीत की। गैलरी से निकलकर डीएम ऑडीटोरियम में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रोजेक्टर को देखा। इससे मास्टर ट्रेनर कार्मिकों को ट्रेनिंग दे रहे थे। प्रोजेक्टर स्क्रीन की बारीकीको समझा। उन्होंने मतदान कार्मिकों से किसी भी प्रकार की लापरवाही न बतरने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ ए। मनिकनंदन भी साथ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive