दिवाली के बाजार में ट्रैफिक का झाम, पांच मिनट के रास्ते को पार करने में लगे 20 मिनट
आगरा(ब्यूरो)। गुरुवार को किनारी बाजार, दरेसी, रावतपाड़ा, सिंधी बाजार, फव्वारा, घटिया, शाहगंज, राजपुर चुंगी, नगला पदी, बल्केश्वर, सुल्तानगंज की पुलिया, कमला नगर, राजामंडी, लोहामंडी जैसे बाजारों के साथ-साथ एमजी रोड, यमुना किनारा रोड समेत नेशनल हाईवे पर इस वक्त सुबह से लेकर शाम तक भीषण जाम की स्थिति रही।दयालबाग निवासी राहुल ने बताया कि वह अपनी फैमिली के साथ दिवाली की शॉपिंग के लिए निकले तो शहर में हर ओर उन्हें जाम का सामना करना पड़ा। जिस रास्ते को पार करने में पांच मिनट लगते हैैं वहां 20 मिनट लग रहे थे। सिकंदरा निवासी आशुतोष ने बताया कि वह बच्चों को कपड़े दिलाने के लिए राजामंडी गए थे। लेकिन जाम के कारण उन्हें घर वापस आने में चार घंटे लग गए।
एसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक मित्रों संग की बैठक
एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद ने गुरुवार को घटिया चौराहा ट्रैफिक कमेटी के ट्रैफिक मित्रों से घटिया चौराहे के ट्रैफिक व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वो घटिया चौराहे का स्मार्ट सिटी के सिस्टम से ट्रैफिक मूवमेंट का अध्ययन करवाएंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि ट्रैफिक का स्थाई समाधान हो। उन्होंने ट्रैफिक मित्रों के कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने पैदल बाजार का निरीक्षण किया और बैरियर के इंतजाम का आश्वासन दिया। हरियाली वाटिका में हुई चर्चा में ट्रैफिक मित्र, घटिया पुलिस चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे।