आधी रात के बाद बेकाबू दौड़ा रहे कैंटर चालक ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी इससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया वहीं दुर्घटना को देख चालक कैंटर छोड़ भाग निकला. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लिया है वहीं गाड़ी मालिक की तलाश की जा रही है.


आगरा(ब्यूरो)। घटना रात सवा दो बजे की है। सदर क्षेत्र की ओर से पानी से भरा एक कैंटर राजामंडी जा रहा था। साईं की तकिया चौराहे पर ऑटो से कैंटर टकराने के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं कैंटर चालक ने भी ब्रेक लगा दिए, जिससे ऑटो हवा में तिरछा हो गया। इस दौरान सवारियों में कुछ लोग कैंटर चालक को पकडऩे के लिए दौड़े, उन्होंने कैंटर चालक को खिड़की से खींचकर हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान चालक मौके से भागने में सफल रहा।

साईं की तकिया चौराहे पर खड़ा रहा कैंटर
कैंटर में चालक और परिचाक सवारियों की सपोर्ट में दूसरे लोगों को आता देख मौके से छीपीटोला की ओर भाग निकले। इसी दौरान साईं की तकिया चौराहे पर वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। प्रत्यक्षदर्शी गार्ड राधेश्याम नेे बताया कि ऑटो नामनेर की ओर से छीपीटोला जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था, वहीं कैंटर सदर क्षेत्र की ओर एमजी रोड से गुजर रहा था, तभी दुर्घटना के बाद ऑटो को साइड किया गया, वहीं कैंटर रोड पर ही खड़ा रहा।

पुलिस ने क ब्जे में लिया कैंटर
दुर्घटना के बाद भीड़ जमा हो गई, वहीं सूचना पर रकाबगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रैफिक बाधित देख किसी तरह कैंटर को हटा कर बराबर में खड़ा कर दिया। बाद में कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी रकाबगंज राकेश कुमार ने बताया कि ऑटो चालक और कैंटर चालक के बीच समझौता हो चुका है, ऑटो में बैठी सवारियों में मामूली चोट आईं थी। घायल और ऑटो चालक ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया।


रात में भगवान भरोसे ट्रैफिक
एमजी रोड से लेकर लिंक रोड पर रात में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं रहती है, ऐसे में भारी वाहनों के लिए अलग से मार्ग निधार्रित किया गया है, लेकिन इसके बाद भी भारी वाहनों के चालक नियमों की अनदेखी कर एमजी रोड के साथ लिंक रोड से गुजरते हैं, इससे दुर्घटना होने की संभावना और बढ़ जाती है।

बनी रहती है दुर्घटना की आशंका
एमजी रोड पर ट्रैफिक सिग्नल खराब हैं, इससे वाहन चालक मनमानी कर दौड़ते नजर आते हैं। वहीं बाइपास रोड पर प्रॉपर लाइट न होने से वाहन नो एंट्री के खुलते ही एमजी रोड की ओर दौड़ पड़ते हैं। इससे शहर मे हादसे की आशंका बनी रहती है।

साईं की तकिया चौराहे पर रात तकरीबन एक बजे सवारी ऑटो और कैंटर चालक के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें एक दो सवारियों के चोट आई थी, अभी दोनों के बीच समझौता हो चुका है।
राकेश कुमार, थाना प्रभारी रकाबगंज


शमशाबाद में कार खाई में पलटी, चार घायल
थाना शमशाबाद क्षेत्र में मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मी की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इससे कार में बैठे चार लोग घायल हो गए। रहागीरों ने कार में फसी सवारियों को बाहर निकाला। सभी को पास के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, घायलों में अर्चना, खुशबू, सुमन और चालक मुख्तियार शामिल हैं, सभी टीकाकरण कर साढ़े चार बजे वापस लौट रहे थे।

Posted By: Inextlive