परिक्रमा मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन कल 4 बजे से
आगरा(ब्यूरो)। रविवार को रात 11 बजे से महानगर में खुलने वाली नो एंट्री नहीं खुलेगी। नो एंट्री रात्रि में जारी रहेगी। रविवार शाम 4 बजे से सोमवार को परिक्रमा समाप्ति तक की अवधि में वाहनों को पूर्व से निर्गत किए गए नो एंटी पास अनुमति पत्र निरस्त किए गए है।
परिक्रमा मार्ग पर डायवर्जन
राज राजेश्वर महादेव मंदिर, राजपुर चुंगी तिराहा, फूल सैयद चौराहा, सुभाष चन्द्र बोस मूर्ति चौराहा (मॉल रोड़), पुलिस आयुक्त आवास के सामने से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा बालूगंज चौराहा, छीपीटोला चौराहा, एसबीआई तिराहा रावली महादेव मंदिर, कलक्ट्रेट तिराहा पुलिस लाइन के सामने से तहसील चौराहा, रूई की मण्डी चौराहा,भोगीपुरा चौराहा पृथ्वीनाथ फाटक, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, शंकरगढ़ की पुलिया रामनगर की पुलिया मारुति स्टेट चौराहा, बोदला चौराहा-ईंट की मण्डी तिराहा कारगिल पेट्रोल पम्प तिराहा सिकंदरा तिराहा से फल एवं सब्जी मण्डी अण्डर पास से होते हुए कैलाश मोड़, कैलाश महादेव मंदिर, सिकन्दरा तिराहा गुरूद्वारा गुरू का ताल, खन्दारी चौराहा, भगवान टॉकीज चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया मुगल रोड, कमलानगर, बल्केश्वर महादेव मंदिर, बल्केश्वर रोड वाटरवकर््स चौराहा, जीवनी मंडी चौराहा, बेलनगंज, छत्ता बाजार, श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर, हाथीघाट, शमशान घाट चौराहा, विक्टोरिया पार्क तिराहा पुरानी मंडी, ताजव्यू तिराहा मुगल पुलिया, गोबर चौकी, राज राजेश्वर महादेव मंदिर तक संपूर्ण मार्ग।
आंतरिक डायवर्जन-
-वाटर वक्र्स चौराहा एवं कमलानगर की ओर से बल्केश्वर मंदिर मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
-वाटरवक्र्स चौराहा पर आने वाले छोटे वाहनों को रोक-टोक कर निकाला जाएगा। वाटर वक्र्स से जीवन मण्डी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
-गधापाड़ा तिराहा से जीवनी मण्डी की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा से गधापाड़ा की ओर समस्त भारी मध्यम एवं चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रखेंगे।
-पालीवाल पार्क की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन भगवान टॉकीज से एमजी रोड होकर अपने को जाएंगे। अंबेडकर पुल एत्माद्दौला की तरफ से किसी भी प्रकार का वाहन बेलनगंज की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
-जीवनी मण्डी चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन यमुना किनारा हाथी घाट की तरफ नहीं जाएगा, दरेसी नंबर 2 से किसी भी प्रकार का मान मनकामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे।
-चिम्मनलाल पूड़ी चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन दरेसी नंबर-2 की तरफ नहीं जाएंगे।
-विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानीमंडी की तरफ चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।
-पुरानी मण्डी चौराहा पर दो पहिया चार पहिया वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जाएगा एवं पुरानी मण्डी चौराहे से ताजव्यू तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
-गुरुद्वारा गुरू का लाल से सिकन्दरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
-आगरा से मथुरा की ओर जाने वाले हल्के वाहन गुरुद्वारा गुरू का ताल आरओबी से भावना टॉवर से पानी की टंकी तिराहा से करकुंज चौराहा से कारगिल पेट्रोल पम्प तिराहा से पश्चिमपुरी चौराहा से शास्त्रीपुरम आरओबी से एनएच-19 होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।