Agra traffic : हाफ मैराथन और शब-ए-बरात को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन
आगरा(ब्यूरो)।सोमवार सुबह जुलूस समाप्त होने तक सिर्फ पैदल ही आवागमन की अनुमति दी गई है। वहीं शहर में हॉफ मैराथन को ध्यान में फतेहाबाद माल रोड पर टै्रफिक डायवर्जन किया गया है।
शहर में रहेंगे यह इंतजाम-रविवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। -रविवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह जुलूस समाप्त तक एमजी रोड के सेंट जोंस चौराहे से कलक्ट्रेट तिराहा, पंचकुइयां चौराहा से सुभाष पार्क तिराहा और नालबंद से पंचकुइयां तक सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंध किया गया है।
-ग्वालियर की ओर से भारी वाहन रोहता नहर से एकता चौकी होते हुए तोरा चौकी इनर ङ्क्षरग रोड होकर जाएंगे। -फतेहपुर सीकरी मार्ग से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर जाएंगे।
- फतेहाबाद, शमसाबाद मार्ग से आ रहे भारी वाहन सैंया होकर ग्वालियर मार्ग और जयपुर व दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर से पथौली होकर जाएंगे।
- दिल्ली हाईवे से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। शहर के बाहर यह रहेंगे इंतजाम-मथुरा और फिरोजाबाद से आने वाले वाहन एनएच-19 से निर्बाध आवागमन कर सकेंगे। -फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर जाने वाले सभी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।
-अलीगढ़ से फिरोजाबाद आने और जाने वाले खंदौली से मंडी चौराहा होकर एत्मादपुर से जाएंगे।
-ग्वालियर और जयपुर से अलीगढ़ जाने वाले वाहन दक्षिणी बाई पास से रोहता दिगनेर मार्ग से इनर ङ्क्षरग रोड होते हुए कुबेरपुर व यमुना एक्सप्रेसवे जाएंगे। -फतेहाबाद व शमशाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन ङ्क्षरग रोड से जाएंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए तैयारीयातायात पुलिस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आम लोगों को जाम की परेशानी से रोकने के लिए अलग इंतजाम किए हैं। टेढ़ी बगिया से यात्रा के आगमन के बाद वाहनों की भीड़ देखते हुए सौ फुटा रोड, रामबाग चौराहा, नुनिहाई, यमुना किनारा, माल रोड आदि प्रमुख स्थानों पर यात्रा निकलने के दौरान थोड़े समय के लिए वाहनों के मार्गों को परिवर्तित किया जाएगा।