पानी के लिए भी तरस रहा टीपी नगर,टीपी नगर में 2 हजार से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान
आगरा(ब्यूरो)। ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि टीपी नगर के सभी सेक्टर में दो हजार से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। लेकिन वाटर सप्लाई के नाम यहां व्यवस्था ध्वस्त है। क्षेत्र में न तो कोई नल कनेक्शन दिए गए हैं और न ही वाटर सप्लाई के लिए किसी तरह की अन्य सुविधा मुहैया कराई गई है। मजबूरन व्यापारियों ने सबमर्सिबल करा रखी हैं। इसी से पानी भरने को मजबूर होते हैं।
ओवरहेड टैंक बनाया जाएक्षेत्रीय व्यापारियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में ओवरहेड टैंक बनाए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन इसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। अगर ओवरहेड टैंक का निर्माण करा दिया जाए तो क्षेत्र में जलसंकट दूर हो सकता है।
टीपी नगर पर नजर
स्थापना::वर्ष 1976
नगर निगम::1988-90 में किया ट्रांसफर
सेक्टर:::6
ट्रांसपोर्टर्स के प्लॉट::250
ऑटोमोबाइल पाट्र्स शॉप::500-600
टायर शॉप (नए):::15-20
टायर शॉप (पुराने)::50-60
------------------
वीरेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट चैंबर एसोसिएशन
टीपी नगर में सुविधाओं के नाम पर सिर्फ धोखा है। यहां प्रॉपर पानी की सप्लाई भी नहीं है। लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
सुनील जैन
अरुण चौहान