Agra News: ऑपरेशन डिलाइट टूरिस्ट्स फील सेफ
धोखाधड़ी से फ्री यलो जोन
ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते थे। इससे जहां शहर की छवि खराब होती थी, वहीं टूरिस्ट्स भी बैड एक्सपीरियंस लेकर जाते थे। आसपास के अवैध गाइड और वेंडर पर्यटकों को धोखाधड़ी का शिकार बना लेते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया कि ताजमहल दीदार को आने वाले अब खुद को सेफ महसूस करेंगे। इसके लिए आगरा ताज सुरक्षा पुलिस ने ताजमहल को धोखाधड़ी फ्र जोन करने के साथ निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय वेंडर और गाइड यूनिफॉर्म में होंगे। सादी वर्दी में पुलिस भी निगरानी रखेगी। दुकानों के बाहर सामान की रेट लिस्ट लगी होगी।
टूरिज्म डिलाइट के तहत हुई पहल
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि दुकानदारों, टूरिस्ट गाइडों और वेंडरों से बात की गई। हिदायत भी दी है कि किसी भी टूरिस्ट के साथ कोई भी धोखाधड़ी हुई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में कोई भी पर्यटक को परेशान नहीं करेगा और न ही जबरदस्ती ज्यादा कीमतों पर समान बेचेगा। इस नई व्यवस्था से ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटकों को फायदा पहुंचेगा।
सस्ते सामान का देते हैं लालच
टूरिस्ट की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पर्यटन पुलिस एक्टिव मोड पर रहेगी। अक्सर देखा गया है रेलवे स्टेशन और टैक्सी स्टैंड से ही लपके टूरिस्ट के पीछे लग जाते हैं। उनको कम बजट में होटल और पार्किंग की सुविधा के साथ सस्ते सामान की खरीदारी का भी लालच देते हैं। ऐसे में टूरिस्ट उनके झांसे में आ जाता है और ठगी का शिकार हो जाता है।
एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल देखने के लिए देश, विदेश से लाखों टूरिस्ट आगरा आते हैं। कोशिश ये रहती है कि वे अपने साथ अच्छा अनुभवों को साथ लेकर जाए। इसके लिए सभी वेंडर और गाइडों को जिम्मेदारी दी गई है। कोई भी वेंडर जबरदस्ती किसी पर्यटक के साथ छेड़छाड़, समान बेचना और उसे तंग करने जैसी हरकतें करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अक्टूबर से शुरू हो रहा है पर्यटन सीजन
एक अक्टूबर से आगरा में पर्यटन सीजन शुरू हो रहा है। इस दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में हर साल पर्यटक ताजमहल और आगरा में स्मारकों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं। इन सभी पर्यटकों को सेफ फील कराने के लिए ताज सुरक्षा पुलिस की ओर से टूरिस्ट डिलाइट अभियान को शुरू किया गया है। ताकि किसी भी पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी की घटना ना हो और उनके साथ अच्छा अनुभव लेकर वापस जाएं।
-ताजमहल
-आगरा किला
-सिकंदरा अकबर का मकबरा
-चीनी का रोजा
-स्वामीबाग, दयालबाग
-फतेहपुर सीकरी
-डेढ़ साल मेें पकड़े गए लपके
1000
-थाने में दर्ज किए गए मुकदमे
21
-शांतिभंग के तहत की गई कार्रवाई
1230 पर
यलो जोन इस तरह होगा धोखाधड़ी फ्री
- ताज सुरक्षा पुलिस ताजमहल के यलो जोन में एक्टिव
- स्थानीय वेंडर और गाइड यूनिफॉर्म में होंगे
- सादी वर्दी में पुलिस भी निगरानी रखेगी
- दुकानों के बाहर सामान की रेट लिस्ट लगी होगी ताजमहल के दीदार को आने वाले टूरिस्ट के लिए यलो जोन को पूरी तरह सेफ किया गया है। ऐसे में टूरिस्ट सीजन भी आने वाला है। उनकी सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रख ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट चलाया जा रहा है। नेक्स्ट ईयर तक जारी रहेगा।
सैयद अरीब अहमद, एसीपी ताज सुरक्षा