बसई पुलिस चौकी क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर पर्यटक को दौड़ाकर बेरहमी से पीटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान वायरल वीडियो के आधार पर की गई. पांचों को जेल भेज दिया गया.

आगरा(ब्यूरो) सोमवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था। इसमें फतेहाबाद रोड पर युवक पर्यटक को दौड़ाकर डंडों से पीट रहे थे। वह जान बचाकर पास स्थित पेठे की दुकान में घुसा तो युवक वहां पहुंच गए। उसे बेरहमी से पीटा था। पुलिस आयुक्त डॉ। प्रीङ्क्षतदर ङ्क्षसह के निर्देश पर पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज किया।

पैर पर कार चढ़ाने पर कहासुनी
पुलिस के अनुसार वीडियो के आधार पर पहचान करने के बाद आरोपी सुनील, दीपक, बृजेश कुमार, सौरभ और करन को अरेस्ट कर लिया। सभी आरोपी गांव करभना के हैं। सुनील ने बताया कि घटना रविवार की है। वह सड़क पर जा रहा था। पर्यटक ने कार का पहिया उसके पैर पर चढ़ा दिया। इसे लेकर कहासुनी हुई थी। कार में तीन लोग सवार थे। एक युवक ने बाहर आकर उसका कॉलर पकड़ लिया। दूसरा वीडियो बनाने लगा था।

फोन कर बुलाए साथी
सुनील ने फोन कर साथियों को बुला लिया। उन्हें देख पर्यटक भागने लगा। सुनील उसके साथियों ने पर्यटक को दौड़ाकर पीटा। एसीपी सदर अर्चना ङ्क्षसह ने बताया कि जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, उनमें सात साल से कम सजा का प्रावधान है। उनका शांति भंग में चालान कर 14 दिन के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना में आठ युवक शामिल थे। बाकी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive