आगरा. ब्यूरो अमृता विश्वविद्यापीठम और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से सस्टेनेबल इनोवेटर्स एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शहरभर के विभिन्न स्कूल्स के स्टूडेंट्स अपने साइंस मॉडल प्रदर्शित करेंगे. एग्जीबिशन का आयोजन संजय प्लेस स्थित अवध बैंक्वट हॉल में मंगलवार सुबह 9 बजे से होगा.

एक्सपट्र्स करेंगे इवैल्यूएशन
एग्जीबिशन में स्टूडेंट्स की ओर से प्रदर्शित किए गए साइंस मॉडल्स का जूरी की ओर से विभिन्न क्राइटेरिया के अनुसार एग्जामिन किया जाएगा। सभी क्राइटेरिया में उत्कृष्ट साइंस मॉडल्स तैयार करने वाले स्टूडेंट्स को विजेता के रूप में चयन होगा। स्टूडेंट्स की प्रतिभा की मंच देने के लिए आयोजित सस्टेनेबल इनोवेटर्स के विजेताओं को आकर्षित पुरस्कार दिए जाएंगे।

जूरी मेंबर्स
संजीव कुमार, डायरेक्टर, आईक्यूएसी एवं एचओडी, गणित विभाग, डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
प्रो। डॉ। शिल्पी लवानिया, असिस्टेंट प्रोफेसर, आईईटी, डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
प्रो। डॉ। अंकुर गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर, माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस, डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी

इस तरह हुआ सिलेक्शन प्रोसेस
सस्टेनेबल इनोवेटर्स के तहत पार्टिसिपेशन के लिए शहरभर के स्कूल्स को इनवाइट किया गया। स्कूल्स से साइंस एग्जीबिशन के लिए मिली एंट्री का जूरी की ओर से विभिन्न क्राइटेरिया के तहत इवैल्यूएशन किया गया। इसमें 38 टीमों के साइंस मॉडल को सिलेक्ट किया गया, जो मंगलवार को एग्जीबिशन में प्रदर्शित किए जाएंगे।

आयोजन स्थल

अवध बैंक्वट हॉल, संजय प्लेस

टाइम
मंगलवार, सुबह 9 बजे

Posted By: Inextlive