नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी का असर रोडवेज की बसों पर भी पड़ा है. परिवहन निगम रोडवेज ने दिल्ली कानपुर मेरठ वाराणसी प्रयागराज सहित अन्य शहरों की बसों के किराये में एक से दो रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. रोडवेज ने डेढ़ माह पूर्व एक रुपए प्रति किमी की बढ़ोतरी की थी.


आगरा(ब्यूरो)। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि बाह से जयपुर सहित अन्य रूट पर किराया नहीं बढ़ाया गया है। बाकी रूट पर एक से दो रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

डेढ़ माह में दूसरी बार रोडवेज बसों का किराया बढ़ा है। यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए। सिर्फ फेयर बढ़ाने से तो पैसेंजर्स पर बोझ पड़ेगा.
दीपक दक्ष
---------------
- नियमित अंतराल में अगर किराया बढ़ाया जा रहा है तो रोडवेज बस की सुविधाओं में भी सुधार होना चाहिए। बसों की स्थिति सुधरनी चाहिए.
मुकेश सिंह

--
यह है बसों का किराया
रूट का नाम, पुराना किराया, नया किराया
- आगरा-दिल्ली वाया मथुरा, 290, 292 रुपए
- आगरा-कानपुर वाया इटावा, 454, 456 रुपए
- आगरा-मेरठ, 349, 350 रुपए
- आगरा-कानपुर-लखनऊ, 584, 586 रुपए
- आगरा-कानपुर-वाराणसी, 1398, 1400 रुपए
- आगरा-कानपुर-प्रयागराज, 742, 744 रुपए
- जैतपुर-बाह-दिल्ली, 407, 409 रुपए
- बाह-इटावा-कानपुर, 321, 322 रुपए
- बाह-गुरुग्राम, 397, 399 रुपए
आईएसबीटी रोड से हटाया अतिक्रमण
रोडवेज और पुलिस ने मंगलवार दोपहर आईएसबीटी रोड पर विशेष अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। रोड और फुटपाथ पर कब्जा जमाए 10 दुकानदारों को हटाया गया।
पांच डग्गेमार बसें सील
रोडवेज की टीम ने मंगलवार को आईएसबीटी के पास, भगवान टाकीज चौराहा, वाटरवक्र्स चौराहा के पास से पांच डग्गेमार बसों को पकड़ा। इन बसों को सील कर दिया गया। बसों का संचालन आगरा से इटावा, दिल्ली, एटा और मैनपुरी रूट पर हो रहा था। टीम में एआरटीओ ललित कुमार सहित अन्य शामिल रहे।


किराया नहीं बढ़ाया गया है। एक अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी होने के चलते फेयर में कुछ रूट पर डिफरेंस आया है। वह भी एक से दो रुपए का है। बाह से जयपुर सहित अन्य रूट पर किराया नहीं बढ़ाया गया है।
बीपी अग्रवाल, आरएम, रोडवेज

दो नई बसों का शुरू हुआ संचालन
आगरा। मंगलवार को ईदगाह बस स्टेशन से दो नई बसों का संचालन शुरू किया गया। इसका शुभारंभ विधायक डॉ। जीएस धर्मेश द्वारा किया गया। नई बसों को आगरा-भिंड-दिल्ली एवं आगरा-इटावा-दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जाएगा। मुख्य अतिथि विधायक जीएस धर्मेश ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में नई बसों का संचालन करने के लिए बसें दी जा रहीं हैं। आगरा में दो नई बसों का संचालन शुरू किया गया है। पहले रोडवेज के लिए बजट नहीं दिया जाता था। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बजट में रोडवेज के लिए 200 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। एआएम राजेंद्र सिंह ने बताया कि चार बसें डिपो के लिए आवंटित हुई हैं। दो नई बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive