आगरा. निकाय चुनाव को लेकर आज नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में नगर निगम में नामांकन करने प्रत्याशियों का हुजूम उमड़ेगा. ऐसे में एमजी रोड का जाम से जूझना लाजिमी है. ट्रैफिक को सुचारू रखने के साथ राहगीरों को जाम के झाम से बचाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी.


दोपहर में भाजपा की आई लिस्ट
नगर निकाय चुनाव को लेकर 17 अप्रैल, सोमवार को आखिरी दिन है। एक-दूसरे के प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार कर रहे राजनीतिक दलों ने रविवार रात तक प्रत्याशियों की घोषणा की। दोपहर में सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने पार्षदों की लिस्ट जारी की। इसके बाद भी मेयर पद पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई। तमाम दावेदारों के समर्थक सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे करते रहे। शाम को पार्टी की ओर से पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर के नाम की घोषणा की गई।

सुबह से पहुंचने लगेंगे प्रत्याशी
अब कांग्रेस, सपा और बसपा की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। प्रत्याशियों के पास नामांकन के लिए सोमवार का ही दिन है। ऐसे में सुबह से ही नगर निगम में प्रत्याशियों का समर्थकों के साथ पहुंचना शुरू हो जाएगा। इससे एमजी रोड पर ट्रैफिक बढ़ेगा, वहीं जाम की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

सूरसदन चौराहे की ओर से बचें
अगर आप ट्रैफिक और जाम से बचना चाहते हैं तो बेवजह सूरसदन चौराहे की ओर जाने से बचें। यहां भीड़ अधिक रहने के साथ जाम से जूझना पड़ सकता है। इसचे बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लें।


संतोष का मिला उपहार
आगरा। लंबे इंतजार और पिछले कई दिनों से भाजपा के मेयर उम्मीदवार को लग रहे कयास पर पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर की उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही विराम लग गया। पूर्व में समाजवादी पार्टी की नेता रहीं हेमलता दिवाकर वर्ष 2017 में भाजपा की टिकट पर आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गईं थीं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया था। उनकी जगह पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को भाजपा की ओर से उम्मीदवार घोषित किया गया था। अब पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए पूर्व विधायक पर विश्वास जताया गया है।

Posted By: Inextlive