आगरा. मंडी समिति मतगणना स्थल पर तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे. गेट से परिसर के अंदर तक जगह-जगह पुलिस तैनात रही. पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीङ्क्षतदर ङ्क्षसह और डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल सुबह निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश दे गए थे. पुलिस ने पास धारकों को ही गेट से प्रवेश दिया. प्रत्याशियों के साथ उनके एजेंट भी परिसर में आए थे. पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग थी. मंडी समिति के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ रही. पुलिस यहां व्यवस्था बनाए रखने को तत्पर थी. ईवीएम कक्ष के पास अर्ध सैनिक बल तैनात रहा.


मेयर पद पर हर दूसरा वोट भाजपा को

आगरा। मेयर पद पर पांच लाख 26 हजार 681 वोट पड़े। इसमें से भाजपा की मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर को 50.87 प्रतिशत (267925) मत मिले। मेयर पद पर हर दूसरा वोट भाजपा को मिला। वहीं 2017 में भाजपा को 42.77 प्रतिशत मत मिले थे। बसपा प्रत्याशी के मत भी बढ़े, बसपा प्रत्याशी डॉ। लता को एक 159457 वोट मिले। वोट प्रतिशत बढऩे के बाद भी बसपा प्रत्याशी हार का अंतर कम नहीं कर सकीं। 2017 में बसपा प्रत्याशी को 28.18 प्रतिशत मत मिले थे, इस बार वोट परसेंट बढ़कर 30.28 प्रतिशत हो गया।

2023 में कुल वोट पड़े 526681 (108468 मतों से जीत)
हेमलता दिवाकर भाजपा-267925-50.87 प्रतिशत
डा। लता बसपा-159457-30.28 प्रतिशत
जूही प्रकाश जाटव सपा-47703-9.06 प्रतिशत
लता कुमारी कांग्रेस-18246-3.46 प्रतिशत
सुनीता आप-7,504-1.42 प्रतिशत
सविता- आजाद समाज पार्टी कांशीराम-7,238-1.37 प्रतिशत
सरोज- निर्दलीय-6,346-1.2 प्रतिशत
कमलेश- निर्दलीय-3,819-0.73 प्रतिशत
रामादेवी पाथरे- पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी-2,674-0.51 प्रतिशत
सुजाता- जन अधिकार पार्टी-1,783-0.34-प्रतिशत

2017 में कुल पड़े वोट 509394 (भाजपा की 74332 वोट से जीत)
नवीन जैन- भाजपा-217881-42.77 प्रतिशत
दिगंबर ङ्क्षसह धाकरे-बसपा-143559-28.18 प्रतिशत
राहुल चतुर्वेदी-सपा-49788-9.77 प्रतिशत
विनोद बंसल-कांग्रेस-22554-4.14 प्रतिशत
राजेश गुप्ता आप-5,219-1.02 प्रतिशत

---------

Posted By: Inextlive