Police Recruitment Exam: आगरा में परीक्षा केंद्रों के आसपास हजारों अभ्यर्थियों ने जमाया डेरा
आगरा: पुलिस भर्ती परीक्षा भले ही शुक्रवार से शुरू हो रही है, लेकिन गुरुवार दोपहर शहर में हजारों अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। परिवहन निगम, आगरा परिक्षत्र ने आइएसबीटी, ईदगाह, बिजलीघर और फाउंड्री नगर डिपो से 223 बसों का संचालन कानपुर, इटावा, अलीगढ़, फिरोजाबाद सहित नौ शहरों के लिए शुरू कर दिया। नोडल अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है। बसों में प्रवेश पत्र की छायाप्रति कंडक्टर के पास जमा कराने वाले अभ्यर्थियों से किराया नहीं लिया गया।
होगा 223 बसों का संचालन
परिवहन निगम, आगरा परिक्षेत्र द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 22 से 26 अगस्त, 29 अगस्त से एक सितंबर तक 223 बसों का संचालन किया जा रहा है। 100 से अधिक बसों के फेरों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। निगम के पास कुल 717 बसें हैं। गुरुवार को क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने आईएसबीटी सहित अन्य डिपो का निरीक्षण किया। दोपहर 12 बजे से बसों का पहुंचना शहर में शुरू हो गया। नोडल अधिकारियों ने 500 से अधिक अभ्यर्थियों से किराए को लेकर पूछताछ की। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कंडक्टर के पास प्रवेश पत्र की छायाप्रति जमा कराने वाले अभ्यर्थियों से किराया नहीं लिया जा रहा है। बाकी से पूर्व की तरह पूरा किराया लिया जाएगा। सभी बस अड्डों पर नियमित अंतराल में बसों का संचालन करने के लिए कहा गया है। जरूरत पडऩे पर आसपास के जिलों से और अधिक बसें मंगाई जाएंगी। वहीं बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों के पास डेरा जमा लिया।
इन शहरों से आए अभ्यर्थी मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, कानपुर, इटावा।
सिटी बसों का ठीक से होगा संचालन
शुक्रवार से सिटी बसों का संचालन ठीक से होगा। शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसें सुबह पांच से रात 11 बजे तक चलती हैं। प्रभारी अधिकारी अभय ङ्क्षसह ने बताया कि डेढ़ दर्जन रूट पर बसों का संचालन किया जा रहा है। बसों को इस तरीके से चलाया जाएगा कि यह रेलवे स्टेशन और बस अड्डों को अनिवार्य रूप से कनेक्ट रहें। आज से मथुरा तक चलेगी इटावा मेमू। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन ने आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेनें शुक्रवार से चलना शुरू होंगी। इटावा-आगरा मेमू का संचालन शुक्रवार और शनिवार को मथुरा तक होगा। यह ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे आगरा के लिए रवाना होगी.इसी तरह से आगरा से बीना के मध्य 25 से 28 अगस्त तक एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। मथुरा से कानपुर के मध्य 23 से 31 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन हर दिन शाम साढ़े छह बजे मथुरा से रवाना होगी।
आज से ग्वालियर तक चलेगी नई दिल्ली इंटरसिटी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए नई दिल्ली इंटरसिटी शुक्रवार और शनिवार को आगरा के बदले ग्वालियर तक चलेगी।