जो पहले दंगा समर्थक थे, वे अब कहते हैं सरकार में हम सुरक्षित : सीएम
आगरा। भाजयुमो के प्रशिक्षण शिविर में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले प्रदेश का युवा बाहर जाता था, तो अपनी पहचान छुपाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। यूपी दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही रोजगार कार्ड जारी करने की घोषणा की जाएगी। किसी न किसी योजना से रोजगार को जोड़ा जाएगा। युवाओं से कहा कि सकारात्मक दृष्टि, नई ऊर्जा का बेहतर उपयोग करें। सरकार की योजनाओं से स्वयं जुड़ें व अन्य युवाओं को जोड़ें। घर-घर तक सभी तबकों को इनका लाभ दिलाएं। ऐसे चरित्र का निर्माण करें की आपको देखते ही बहन बेटियों को रक्षा, सुरक्षा का अहसास हो। अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी का पालन करें, सपने देखें, उन पर संकल्प के साथ मजबूती से आगे बढ़ें। भारत युवाओं की ताकत पर एक दिन विश्व गुरू बनेगा। उन्होंने अग्निवीर योजना के अनेक फायदे बताए व सभी युवाओं को इसका लाभ दिलाने की बात कही। कहा कि सरकार द्वारा फ्री राशन, फ्री बिजली कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है। कोरोना का मजबूती से सामना कर सात लाख उद्यमियों को रोजगार से जोडऩा है।
अब भारत में ही बनेंगे हथियार
सीएम ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर तैयार हो रहा है। जिससे अब भारत में ही हथियार बनेंगे। हाल ही में अरबों रुपए का निवेश हुआ है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे उत्तर प्रदेश की छवि बदली है। उन्होंने 500 वर्षों के बाद राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ तथा धारा 370 की समाप्ति का भी जिक्र किया।
मुख्यमंत्री ने कमिशनरी चौराहे पर सेल्फी प्वॉइंट का बटन दबाकर अनावरण किया। अमृत महोत्सव के तहत प्रतीकात्मक रूप में केसरिया, सफेद, हरे रंग के 75 गुब्बारे हवा में छोड़े। इस दौरान सीएम के स्वागत को एकलव्य स्पोटर््स स्टेडियम के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर मानव श्रृंखला बनाई।