जल्दी के चक्कर में वाहन चालक रॉन्ग साइड चल देते हैं. जबकि उनका ये कदम सिर्फ उन्हीं को नहीं बल्कि सामने से आने वाले वाहन चालकों की जिंदगी भी खतरे में डालता है. कई बार हादसे भी हो चुके हैं. बावजूद इसके वाहन रॉन्ग साइड से गुजरते हैं.

आगरा(ब्यूरो)। जिले में ट्रैफिक माह चलाया जा रहा है। पुलिस ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ाने के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है। बावजूद इसके रॉन्ग साइड पर वाहन दौड़ते हैं। सबसे अधिक रॉन्ग साइड वाहन हाईवे पर गुजरते हैं। शुक्रवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हाईवे पर पड़ताल की तो कई वाहन रॉन्ग साइड चलते मिले। जबकि इस दौरान सिकंदरा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद दिखी, बावजूद इसके रॉॅन्ग साइड चलने वालों को नहीं रोका गया। न ही ऐसे वाहनों पर कोई कार्रवाई की गई।

कट कर दिए गए हैं बंद
कैलाश मोड़ के पास रहने वाले गौरव ने बताया कि हाल ही में एनएचएआई की ओर से हाईवे पर कट बंद कर दिए गए हैं। इसके चलते अगर सब्जी मंडी जाना है तो सिकंदरा से यूटर्न लेकर जाना पड़ेगा। वह रास्ता बहुत लंबा पड़ता है। इसके चलते लोग शॉर्टकट अपनाते हैं। रॉन्ग वे से होकर सिकंदरा सब्जी मंडी पहुंच जाते हैं। इस दौरान फ्लाईओवर से आने वाले वाहनों की स्पीड भी काफी रहती है। हादसे की आशंका रहती है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।


सिकंदरा चौराहे से सब्जी मंडी तक अधिकतर वाहन रॉन्ग वे ही गुजरते हैं। इस दौरान वाहनों की स्पीड भी काफी होती है। कई बार हादसे की आशंका बनी रहती है। इस ओर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे वाहन चालकों को सीख मिले।
कमल शर्मा

हाईवे पर सबसे अधिक वाहन रॉन्ग वे होकर गुजरते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कट बंद होना है। इस ओर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। शहर में तो कम से कम हाईवे पर कट शुरू कर देने चाहिए। लंबे रास्ते के चक्कर लोग रॉन्ग वे अपनाते हैं।
दीपक दक्ष

हाईवे पर कई बार भारी वाहन भी रॉन्ग वे होकर गुजरते हैं। सिकंदरा और सब्जी मंडी फ्लाईओवर के पास पुलिस तैनात रहती है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे हादसे का डर रहता है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं।
नितिन

Posted By: Inextlive