ऐसे होगा जी-20 के मेहमानों का वेलकम, आगरा किला के पास बिजलीघर चौराहे पर सड़क पर बहा नाला
आगरा(ब्यूरो)। बिजलीघर चौराहे पर मंगलवार सुबह नाले का पानी सड़कों पर बहता हुआ दिखा। पास में ही शिवाजी मार्केट है। यहां कपड़ों के साथ शूज का भी काम है। सुबह व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो नाले का पानी मार्केट में भरा हुआ दिखा। कई दुकानों में नाले का पानी घुस गया। इसके चलते व्यापारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई का माल खराब हो गया। शिवाजी मार्केट एसोसिएशन के संरक्षक श्याम भोजवानी ने बताया कि बारिश के दिनों में भी यहां जलभराव होना आम बात है। अधिकारी हर बार समस्या के निस्तारण का आश्वासन देते हैं, लेकिन अब तक तक कोई राहत नहीं मिली है। परेशान व्यापारियों ने दुकान में पानी न घुसे इसके लिए तीन फुट तक चबूतरा बनवा लिए हैं। बिना बारिश के नाले के ओवरफ्लो को लेकर व्यापारी भी तैयार नहीं थे। सुबह जब व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो कई दुकानों में नाले का पानी घुस चुका था। स्थिति इस कदर बदत्तर थी कि व्यापारी दुकान खोलकर बैठ भी नहीं सकते थे। क्योंकि नाले के पानी के चलते काफी दुर्गंध आ रही थी।
ये जी-20 की तैयारी है
मौके पर नाला ओवरफ्लो को लेकर व्यापारियों में काफी गुस्सा था। व्यापारियों ने तंज कसते हुए कहा कि प्रशासनिक अमले द्वारा किस तरह जी-20 की तैयारी की जा रही है, ये इसका नमूना है। यहां से चंद कदमों की दूरी पर ही आगरा किला है। बावजूद इसके यहां अव्यवस्थाओं का अंबार है। देररात तक नाला ओवरफ्लो रहा। इससे क्षेत्र में जलभराव के चलते दुकानदारों को माल खराब होने का डर सताता रहा।
जी-20 की तैयारी को लेकर शहर को संवारने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में यहां सड़कों पर नाला बह रहा है। दुकानों में नाले का पानी घुस रहा है। व्यापारियों का नुकसान हो रहा है। ये साफ दिखाता है कि नाला सफाई के नाम पर नगर निगम की ओर से किस तरह खानापूर्ति की जाती है। बिना बारिश के नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं।
श्याम भोजवानी, संरक्षक, शिवाजी मार्केट एसोसिएशन प्रॉपर सफाई नहीं होने के चलते नाले का पानी ओवरफ्लो होता है। अगर नाले की प्रॉपर सफाई हो तो इस तरह की दिक्कतों से बचा जा सकता है। निगम की लापरवाही का खामियाजा व्यापारियों को नुकसान से उठाना पड़ता है।
जीतू आसमानी
नाले के ओवरफ्लो की समस्या यहां पिछले काफी समय से है। बारिश में हर बार नाला ओवरफ्लो होने से व्यापारी को नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन अब तो बिना बारिश भी नाला ओवरफ्लो हो रहा है। सबसे अधिक परेशानी व्यापारियों को उठानी पड़ती है।
मोनू भाटिया
मनीष खोरेजा
नगर निगम के अधिकारियों को पुलिया के दोबारा निर्माण के लिए कई बार पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। पुलिया पुरानी होने के चलते मलबा फंसते ही नाला चोक हो जाता है। मेरी ओर से समस्या के समाधान को कई बार पत्र लिखा जा चुका है।
ब्रज मोहन, स्थानीय पार्षद
बिजलीघर मार्केट में दुकानें 500 करीब