पकड़ी गई चोरों की बारात, दिन रात करते थे वारदात
आगरा.(ब्यूरो) : थाना न्यू आगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच शातिर चोरों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए इन चोरों ने थाना न्यू आगरा क्षेत्र में ही नौ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस इनकी काफी समय से तलाश में थी। इनके कब्जे से लाखों रुपए के चोरी के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने इन चोरों को कल्याणी हाइट्स के पास से अरेस्ट किया है।
यूटर्न लेकर की भागने की कोशिश
शातिर चोर तीन बाइक पर सवार थे और न्यू आगरा क्षेत्र में ही किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। खंदारी चौराहे पर पुलिस को देखकर इन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया गया। पकड़े गए शातिरों ने अपने नाम नवल किशोर उर्फ गोरा, सौरभ दिवाकर उर्फ छोटा, महेंद्र सिंह उर्फ बड़ा, सोनू पुत्र भगवान दास और दिनेश पुत्र रूप सिंह हैं। पूछताछ पर शातिरों ने बताया कि वे नई वारदात की प्लानिंग कर रहे थे।
चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं पेशेवर चोर
पकड़े गए चोरों ने पुलिस टीम को बताया कि वे पिछले कई सालों से शहर में एक्टिव हैं, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। घटना को अंजाम देने से पहले वे कॉलानी के आसपास घूमने वाले फेरी वालों को रैकी की जिम्मेदारी देते थे जो सिर्फ इस बात का पता करते थे कि किस घर में कितने समय से कोई नहीं रह रहा है। इसके शातिर मौके देखकर चोरी को अंजाम देते थे। मास्टर माइंड नवल किशोर ने बताया कि वो और उसका गैंग हर क्षेत्र की कॉलोनी से, वहां रहने वाले या नहीं रहने वाले लोगों की स्थिति से वाकिफ हैं।
हर वारदात के बाद छोड़ते थे जिला
एसीपी न्यू आगरा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पकड़े गए सभी शातिर चोर पेशेवर क्रिमिनल हैं, हर एक पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमा अलग-अलग थाना क्षेत्रों मेेंं दर्ज हैं। पकड़े गए शातिर बहुत स्मार्ट तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे, वे हर वारदात के बाद उस जिले को कुछ समय के लिए छोड़ दिया करते थे। जब मामला ठंडा होता था, तब वे वापस वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस टीम ने अरेस्ट किए क्रिमिनल्स
-नवल किशोर उर्फ गोरा पुत्र अशोक निवासी जीवनी मंडी नगला पदमा नया घेर थाना छत्ता
-सौरभ दिवाकर उर्फ छोटा इटावा पुत्र मुनकेश दिवाकर निवासी लखना थाना बकेवर इटावा
-महेंद्र सिंह उर्फ बड़ा इटावा पुत्र पुत्र मोहन सिंह निवासी लखना थाना बकेवर इटावा
-सोनू पुत्र भगवान दास निवासी लाल मस्जिद के पास राहुल नगर बोदला थाना जगदीशपुरा
-दिनेश पुत्र रूप सिंह निवासी पटपरी चौराहा, नगला पदी दयालबाग आगरा
-एक घर को निशाना बनाया, आभूषण चोरी कर ले गए। 8 फरवरी
-न्यू आगरा में एक किराएदार के मकान में 22 लाख रुपए के जेवरात किए चोरी 31 मार्च
-न्यू आगरा में एक घर से सोने-चांदी के जेवरात किए थे चोरी 8 अप्रैल
-न्यू आगरा में एक घर से 35 हजार रुपए और सोने और चांदी के आभूषण किए चोरी 24 अप्रैल
-न्यू आगरा में रास्ते में बाइक सवार युवक का पीछा कर उसके गले से सोने की चैन तोड़ ले गए 1 जून
-लोटस हॉस्पिटल से दीवानी कोर्ट की तरफ स्कूटी सवार महिला की चेन लूटी थी 16 जून
न्यू आगरा क्षेत्र में एक ऑफिस में एलईडी टीवी, लैपटॉप और पांच हजार रुपए चोरी किए। 22 जून
-एक घर से ताला तोड़कर चांदी की मूर्ति सहित जेवरात और पूजा गुल्लक और अलमारी से 23 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए
31 जुलाई
-घर के अंदर से दो मोबाइल फोन, एक एलईडी व अन्य कीमती सामान चोरी किए।
पकड़े गए शातिर चोर पेशेवर क्रिमिनल्स है, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
सूरज राय, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस -जनवरी से जुलाई तक की घटनाएं
09
-पकड़े गए शातिर गैंग
05
-आरोपियों से बरामद तमंचे
02
-जब्त किए कारतूस
03
-आरोपियों से बरामद नकदी
32,500