Water supply update : गर्मी में पानी को भी तरसना होगा, कल शाम तक सप्लाई हो सकेगी नॉर्मल
आगरा(ब्यूरो)। सिकंदरा वाटरवक्र्स से 244 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती है। इसमें 150 एमएलडी गंगाजल और 90 एमएलडी यमुना जल की सप्लाई होती है। जीएम जलकल कुलदीप सिंह ने बताया कि लाइन क्षतिग्रस्त होने से यमुना जल की सप्लाई बाधित हो गई है। गंगाजल की सप्लाई पहले की तरह सामान्य रहेगी। लाइन को गुरुवार शाम तक दुरुस्त कराया जा सकेगा। शुक्रवार शाम से सप्लाई सामान्य होने की उम्मीद है।
आधे शहर में संकटसिकंदरा वाटर वक्र्स से आधे शहर को पानी की सप्लाई होती है। इसमें आवास विकास, बोदला, मारुति एस्टेट, मानस नगर, पश्चिमपुरी, लोहामंडी, मदिया कटरा, जगदीशपुरा आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है। लाइन क्षतिग्रस्त होने से यहां जहां पानी की सप्लाई घटेगी, वहीं प्रेशर कम रहने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच सकेगा। गर्मी में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
4 दिन में दूसरी बार टूटी लाइन
कैलाश मंदिर के पास पिछले चार दिन में दूसरी बार वाटर सप्लाई की लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। इससे पहले शनिवार को भी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे मंदिर के आसपास बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। पानी का तेज बहाव सड़कों पर नजर आ रहा था। बुधवार को एक बार फिर मंदिर के पास दोबारा पाइप लाइन टूटी। कैलाश मंदिर और उसके आस पास के क्षेत्र में भरा पानी। दुकानों के साथ ही घरों तक पानी पहुंच गया। स्थानीय लोग घर और दुकानों में भरे पानी से सामान को बचाने में जुटे रहे।
यमुनापार में सप्लाई शुरू
सिकंदरा वाटरवक्र्स पर लीकेज हुई 30 इंच की लाइन का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया। इसे लाइन के क्षतिग्रस्त होने से दयालबाग और यमुनापार एरियाज में सप्लाई बाधित हो गई थी। सीता नगर, शाहदरा, ट्रांसयमुना कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में जलसंकट खड़ा हो गया था। जलकल अधिकारियों की मानें तो अब यहां सप्लाई सुचारू हो गई है।