शहर में 18 वीं चोरी को अंजाम देने का था प्लान
चोरी की योजना बनाते दबोचे
पिछले एक वर्ष से लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपी एनआरआई सिटी में नवनिर्मित कॉलोनी में खंडहर पड़े एक मकान के अन्दर बड़ी चोरी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर दबशि देकर छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। उनके कब्जे से 1. 33 लाख रुपए से अधिक रकम बरामद की है। जिसमे सोना, चांदी के जेवर भी शामिल हैं। बरामदगी के आधार पर इन मामलों में धाराएं बढाई गई हैं। शातिरों ने पुलिस को बताया कि वे सदर क्षेत्र में बंद कोठी में बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।
टीम बनाकर करते थे चोरी
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे टीम बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, टीम का मास्टर माइंड हेमंत था। हेमंत चोरी करने की जगह के बारे में बताता था और फिर सभी मिलकर प्लान तैयार करते थे। चोरी से जो भी माल मिलता है उसको आपस में बांटकर खंडहर में छिपा देते थे। जरुरत के अनुसार यहां से निकालते रहते थे, शातिर चोर बंद मकानों में रात के समय चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
चोरों ने इन स्थानों पर की चोरी की घटनाएं
-अक्टूबर मंथ में केशव धाम कॉलोनी मे बंद पड़े एक मकान में चोरी.
--नवंबर में शांति रेजिडेन्सी कौलक्खा में एक बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरी.
-दिसम्बर के शुरुआत में सेमरी ताल गणेश बिहार कॉलोनी में बन्द मकान में चोरी की थी.
-दिसम्बर महीने के शुरुआत में खुशहाल गार्डन कॉलोनी के एक बन्द मकान में चोरी.
-दिसम्बर में ग्राम दिगनेर में बन्द मकान में चोरी, लाखों की नकदी पार।
-दिसम्बर में देवरी रोड पर मनीष शर्मा कॉलेज के पास एक बन्द मकान में चोरी.
-जनवरी महीने में पुष्पांजलि होंस कॉलोनी नगला कली में एक बन्द मकान में चोरी.
-जनवरी में सभी ने साई आंगन कॉलोनी नगला कली में एक बन्द मकान में चोरी.
-जनवरी में ओमश्री ग्रीन होम्स कॉलोनी नगला कली में एक बन्द मकान में चोरी.
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनके पास से 1.33 लाख रुपए नकद, जेवर बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने 17 चोरियां स्वीकार की हैं।
विकास कुमार, डिप्टी पुलिस कमिशनर