एपी ट्रेन में बम है, यह पर्ची पढ़ते ही आगरा कैंट पर अफरा-तफरी, रोकी टे्रन, जानें पूरा मामला ....
आगरा। एपी एक्सप्रेस में आतंकी होने की सूचना मिली थी। आगरा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने यह सूचना पुलिस को दी थी। यह सूचना मिलते ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पुलिस समेत आरपीएफ, जीआरपी और बम निरोधक दस्ता अलर्ट हो गया। रविवार रात एक बजे एपी एक्सप्रेस जैसे ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो पूरी ट्रेन की तलाशी लेना शुरू कर दी गई। तकरीबन 15 मिनट तक तलाशी लेने के बाद जब कोई आतंकी नहीं मिला तो ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर थोड़ी देर बाद ही बाथरूम में एक पत्र पड़ा मिला। इस पत्र में कर्नाटका एक्सप्रेस में बम होने की बात लिखी थी। पत्र में लिखा था कि इसे मजाक ना समझा जाए। यह पत्र मिलते ही एक बार फिर से सभी लोग अलर्ट मोड में आ गए।
एक यात्री ने दी थी आतंकी होने की खबर
जानकारी के अनुसार गुरुदत्त नाम के एक यात्री ने आगरा रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों को ट्रेन में आतंकी होने की सूचना दी थी। एसपी एम मुस्ताक ने बताया कि उन्होंने रेलवे स्टेशन पर अलकायदा संगठन के एक आतंकी होने की सूचना मिली थी, पत्र देखने के बाद एपी एक्सप्रेस के कोच को चेक किया गया।
रविवार रात को एक पत्र के जरिए सूचना मिली थी, जब ट्रेन हमारे सेक्शन से निकल चुकी थी, इसकी सूचना ग्वालियर और भोपाल में दी गई, वहां टै्रन को चेक किया गया है।
- एम मुस्ताक अहमद, एसपी जीआरपी
शहर सार्वजनिक स्थानों पर की चेकिंग
पन्द्रह अगस्त के कारण पुलिस अलर्ट पर है। रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड और होटल-रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान वाहनों की चेकिंग से लेकर यात्रियों का सामान भी चेक किया। वहीं, रेलवे रोड थाना क्षेत्र में संदिग्ध की सूचना पर कप्तान ने खुफिया विभाग को भेजकर जांच कराई। संदिग्ध की दी जानकारी
15 अगस्त को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। हालांकि रेलवे रोड थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्तियों का आना-जाना है। इस पर एसएसपी ने पुलिस और खुफिया विभाग को तस्दीक करने का निर्देश दिया। हालांकि जांच में पता चला कि कालोनी में एक युवती किराये पर रहती है। उससे मिलने के लिए परिजन आते हैं, जिनको लोगों ने संदिग्ध समझ लिया था।