ताजनगरी में भी अब सुपर स्पेशियलिस्ट उपचार मिल सकेगा. अब कार्डियो नेफ्रो संबंधी कई बीमारियों का उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज में ही हो सकेगा. इसके लिए उन्हें बाहर रेफर नहीं करना पड़ेगा. 22 अगस्त से एसएन मेडिकल कॉलेज की ओल्ड एमसीएच विंग में सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी संचालित होगी. यहां पर मरीजों को बिना किसी बाधा के उपचार मिल सकेगा.

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 2019 से सुपर स्पेशियलिटी विंग का निर्माण चल रहा है। इस विंग में विभिन्न प्रकार की सुपर स्पेशिलिस्ट द्वारा उपचार की व्यवस्था होगी। योजना के तहत सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की नियुक्ति हो चुकी है। लेकिन बिल्डिंग का निर्माण अभी पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में ये डॉक्टर्स अब तक जनरल ओपीडी में ही अपनी सेवाएं दे रहे थे। लेकिन अब इसे 22 अगस्त से ओल्ड एमसीएच विंग में शुरू किया जाएगा, इससे मरीजों को आसानी से उपचार मिल सकेगा। सोमवार से यहां पर 13 विभागों की रोजाना पांच ओपीडी लगेंगी।

एमसीएच ब्लॉक में ही होगा रजिस्ट्रेशन
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सोमवार से सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक ओल्ड एमसीएच विंग में सर्जरी और मेडिसिन की सुपरस्पेशियलिटी ओपीडी संचालित होगी। सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी में सामान्य ओपीडी से रेफर करने पर ही मरीजों को देखा जाएगा। विशेष परिस्थितियों में ही मरीज को सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी में सीधे देखा जाएगा। सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन और दवाईयों का वितरण एमसीएच ब्लॉक से ही किया जाएगा। कुछ समय बाद दवा वितरण सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी से ही कर दिया जाएगा।


सर्जरी सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी
सोमवार ऑन्को सर्जरी - सीटीवीएस - गेस्ट्रो सर्जरी
मंगलवार यूरोलॉजी -न्यूरो सर्जरी - प्लास्टिक सर्जरी
बुधवार पीडियाट्रिक्स सर्जरी - सीटीवीएस - गेस्ट्रो सर्जरी
गुरुवार एंडोक्राइन सर्जरी- गेस्ट्रो सर्जरी- यूरोलॉजी
शुक्रवार न्यूरो सर्जरी- यूरोलॉजी- पीडियाट्रिक्स सर्जरी
शनिवार प्लास्टिक सर्जरी -यूरोलॉजी -एंडोक्राइन सर्जरी

मेडिसिन सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी
सोमवार नेफ्रोलॉजी न्यूरोलॉजी
मंगलवार गेस्ट्रो मेडिसिन कार्डियोलॉजी
बुधवार नेफ्रोलॉजी न्यूरोलॉजी
गुरुवार कार्डियोलॉजी पल्मोनरी
शुक्रवार गेस्ट्रो मेडिसिन न्यूरोलॉजी
शनिवार नेफ्रोलॉजी कार्डियोलॉजी


हेड नेक सर्जरी सुपर स्पेशयलिटी ओपीडी
बुधवार और शुक्रवार को नाक, कान-गला विभाग की ओपीडी में संचालित होगी।

30 सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर देखेंगे मरीज
13 सुपर स्पेशलिस्ट विभागों की लगेगी ओपीडी
200 करोड़ की लागत से बन रही है सुपर स्पेशियलिटी विंग


सोमवार से सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी ओल्ड एमसीएच में संचालित होगी। सामान्य ओपीडी से रैफर करने पर मरीजों को यहां देखा जाएगा। रजिस्ट्रेशन भी एमसीएच ब्लॉक में होगा।
- डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएनएमसी

Posted By: Inextlive