गौवंश पकडऩे गई टीम को झेलना पड़ा विरोध
विरोध के बाद भी जारी अभियान
नगर निगम की टीम रविवार सुबह अनुराग नगर पहुंची। टीम ने तीन गाय पकड़ लीं। क्षेत्रीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि गाय को नहीं पकडऩा चाहिए। सिर्फ सांड़ पकड़ेे जाने चाहिए। पशु कल्याण अधिकारी डॉ। अजय कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि सिर्फ निराश्रित गौवंश को पकड़ा जा रहा है। ऐसे में पशुपालक गाय को खुला न छोड़ें। शिवा एंक्लेव में भी बड़ी संख्या में लोग जुट गए। नारेबाजी की। टीम ने गौवंश को पकडऩे का अभियान जारी रखा। शाम को जुर्माना अदा करने गौवंश को छुड़ाने के लिए आधा दर्जन पशुपालक आ गए।
नगर निगम की टीम ने शाम को फतेहाबाद रोड के आसपास अभियान चलाया। फुटपाथ और रोड के किनारे बंधी 17 भैंसों को पकड़ लिया। पशुपालकों ने विरोध किया।
---------------------
-------------
सड़क पर घूमने वाले गौवंशों को पकडऩे के लिए नगर निगम का अभियान जारी है। रविवार को बल्केश्वर और फतेहाबाद रोड पर अभियान चलाया गया।
डॉ। अजय कुमार सिंह, पशु कल्याण अधिकारी, नगर निगम
----
किस माह कितने पकड़े निराश्रित गोवंश
माह, संख्या
अप्रैल, 1212
मई, 1367
जून, 1545
जुलाई, 1079
अगस्त में 28 तारीख तक 900
--------------------------
गौवंश के हमले हुए जानलेवा
- 16 अगस्त 2023: कमला नगर के रहने वाले प्रशांत गुप्ता की सांड़ के हमले में मौत हो गई थी। वह 16 अगस्त की सुबह साइकिल से दूध लेने जा रहे थे। मुगल रोड पर सामने से आते सांड़ ने उन्हें टक्कर मार दी थी। वह 10 दिन तक अस्पताल में कोमा में रहे।
- अगस्त 2023: जगनेर के नगला हंसराज में खेत की रखवाली करने गए 65 वर्षीय किसान चरण ङ्क्षसह को पटककर मार डाला.
- 10 जून 2023: ताजगंज के दिगनेर में दो सांड़ों की लड़ाई में चपेट में आए ग्रामीण ओमपाल की मृत्यु.
- 14 अप्रैल 2022: जैतपुर थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय किसान कालीचरण की सांड़ के हमले में मृत्यु।