पहले हैंडपंप से पानी लेकर आते थे. फिर सबमर्सिबल से लेकर आने लगे. अब क्षेत्र में पाइपलाइन डालने के साथ कनेक्शन भी दे दिए गए हैं. पास ही ऊंची सी टंकी भी बना दी है लेकिन पानी कब आएगा इसका पता नहीं? ये सवाल सिर्फ गुलाब नगर निवासी कमला की जुबान पर ही नहीं है बल्कि शाहगंज और बोदला क्षेत्र के निवासियों के इस सवाल का जवाब पुख्ता तौर पर किसी के पास नहीं है.

आगरा(ब्यूरो)। शहर में अमृत योजना के तहत जल संकट दूर करने की शुरूआत शाहगंज और बोदला क्षेत्र से हुई। इन दोनों क्षेत्रों में अमृत प्रोजेक्ट के तहत दो फेज में 194 करोड़ से कार्य कराए गए। यहां ओवरहेड रिजर्व वायर बनाने के साथ पानी स्टोरेज के लिए अंडरग्राउंड रिजर्व वायर का निर्माण कराया गया। क्षेत्रों में पाइपलाइन डालने के साथ कनेक्शन भी कर दिए गए हैं। लेकिन पानी के इंतजार में अब ये नल भी सूख रहे हैं।

दोनों ही क्षेत्रों में पेयजल संकट अधिक
शाहगंज और बोदला क्षेत्र में पेयजल संकट अधिक है। यहां जलकल की ओर से मौजूदा समय में वाटर सप्लाई का दावा किया जाता है। लेकिन अधिकतर क्षेत्र में पेयजल की किल्लत रहती है। कहीं प्रेशर कमजोर रहता है तो लाइन पुरानी होने के चलते लीकेज की शिकायत भी अधिक रहती है। नलों में गंदा पानी आता है। मजबूरी में दूरदराज से पानी भरकर लाना पड़ता है

मई के बाद मिलेगी राहत
अधिकारियों के अनुसार अभी शाहगंज और बोदला क्षेत्र में अमृत प्रोजेक्ट के तहत कार्य जारी है। इनके मई में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद ही सप्लाई शुरू हो सकेगी। सप्लाई शुरू होने से क्षेत्र में सिर्फ जल संकट ही दूर नहीं होगा, बल्कि स्वच्छ पानी भी मुहैया हो सकेगा।


इन दो क्षेत्रों में कार्य
बोदला
शाहगंज


194 करोड़ से पूरे कराए जाने थे कार्य
7 ओवरहेड वाटर रिजर्व वायर का निर्माण
8 अंडरग्राउंड रिजर्व वायर का कराया गया निर्माण


अमृत प्रोजेक्ट के तहत शाहगंज और बोदला क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के साथ रिजर्व वायर का भी निर्माण कराया गया है। इनमें ओवरहेड के साथ अंडरग्राउंड रिजर्व वायर भी हैं। मई तक काम पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
रमेश चंद्र, प्रोजेक्ट मैनेजर, वल्र्ड बैंक यूनिट, जल निगम

क्षेत्र में पानी की बहुत समस्या है। गर्मी में तो पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। सर्दी में भी इस बार किल्लत रही। कई दिनों तक गंदा पानी आया। नए कनेक्शन देने के साथ नल भी लगा दिए गए हैं। अभी दो-तीन दिन पानी भी आया था। लेकिन फिर बंद हो गया।
ब्रजेश शर्मा

गंदे पानी की सप्लाई क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या है। दो घंटे भी सप्लाई हुई, लेकिन गंदा पानी आया तो वह किसी काम का नहीं है। कुछ दिन सप्लाई सही होती है, फिर गंदा पानी आना शुरू हो जाता है। जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
योगेश शर्मा

क्षेत्र में पानी के नए कनेक्शन तो दे दिए गए हैं। अभी कुछ दिन पानी की सप्लाई शुरू भी हुई। बताया गया कि टेस्टिंग हो रही है। सप्लाई प्रॉपर कब शुरू होगी, इस बारे में पता नहीं लग पा रहा है।
मुकेश

Posted By: Inextlive