12 हजार घरों में 22 घंटे नहीं जला चूल्हा, किल्लत
आगरा। बीती रात 8 बजे सिकंदरा के केके नगर में एक निजी टेलीफोन कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जा रही थी। इस बारे मेें ग्रीन गैस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय भारद्वाज ने बताया कि एयरटेल कंपनी द्वारा टेलीफोन लाइन बिछाई जा रही थी। उसी दौरान ग्रीन गैस की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे ग्रीन गैस की आपूर्ति बाधित हो गई।
22 घंटे में लीकेज नहीं तलाश सके
ग्रीन गैस कंपनी की लापरवाही की इंतहा देखिए कि 22 घंटे गुजर जाने के बाद भी लीकेज नहीं तलाश सके। इसके बाद 200 मी। की दूसरी लाइन डालने की तैैयारी की गई। लेकिन ये काम भी पूरा नहीं सका। बड़ा सवाल ये है कि जब एक निजी कंपनी ने ग्रीन गैस को पूर्व सूचना देकर खोदाई का काम शुरू किया गया था, तो ग्रीन गैस कंपनी द्वारा उन्हें अपनी पाइपलाइन का मैप क्यों नहीं उपलब्ध कराया। अगर पाइपलाइन का मैप उपलब्ध नहीं कराया तो मौके पर कंपनी ने किसी जेई या कर्मचारी को मौके पर भी नहीं भेजा। टेलीफोन कंपनी के कर्मचारियों को इसकी जानकारी न होने के बाद जब उन्होंने खोदाई शुरू की। इसके बाद पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
63 एमडीपी की होती है पाइपलाइन
ग्रीन गैस के अफसरों ने बताया कि जो ग्रीन गैस की पाइपलाइन बिछाई जाती है। वो 63 एमएम की एमडीपी की लाइन होती है। ये बहुत ही बेहतर क्वॉलिटी की पाइपलाइन होती है। ये आसानी से लीकेज नहीं होती है। अंडरग्राउंड मशीन चलाने पर ये डैमेज हो गई।
22 घंटे से ज्यादा ग्रीन गैस की आपूर्ति बाधित होने से दर्जनों कॉलोनियों के तकरीबन 12 हजार लोग प्रभावित रहे। पीपी नगर, केके नगर, शिवाकुंज, अमर विहार, गणेश विहार, विनायक नगर, उमाकुंज समेत अन्य एरिया प्रभावित रहे।
एक निजी टेलीफोन कंपनी की लाइन बिछाते समय ग्रीन गैस की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। लीकेज को तलाशने में समय लगा। केवल 60-70 घरों की आपूर्ति को रीस्टोर किया जाना है। अन्य की दोपहर में कर दी गई है। रात 12 बजे तक आपूर्ति को सुचारूकर दिया जाएगा। टीम कार्य कर रही है।
विनय भारद्वाज, प्रोजेक्ट मैनेजर ग्रीन गैस