प्रसाद वितरण के समय गिरी मंदिर की छत, युवती की मौत, 10 घायल
प्रसाद वितरण के दौरान गिरी बरामदे की छत
राधे वाली गली में हादसा सुबह आठ बजे हुआ। महावीर नगर में 50 वर्ष पुराना मंदिर है। इसमें एक ओर शिव मंदिर बना हुआ है। बीच में आंगन और इसके बाद पुराने बंद पड़े आवास के बराबर में बरामदा है। मंदिर का मुख्य द्वार महावीर नगर के गली नंबर 15 और दूसरा दरवाजा बरामदे से होकर गली नंबर 16 में खुलता है। सुबह सात बजे महावीर नगर से 25 युवक कांवड़ चढ़ाने आए थे। जलाभिषेक के बाद मंदिर में प्रसाद वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान मंदिर के बरामदे की छत ढह गई।
परिसर में 250 श्रद्धालु थे मौजूद
परिसर में 250 से अधिक लोगों की भीड़ थी। गली नंबर 16 में रहने वाली महिलाएं प्रसाद लेकर बरामदे के दरवाजे से निकल रही थीं। मंदिर के पुजारी गीतम ङ्क्षसह ने बताया, इसी दौरान अचानक बरामदे की पूरी छत भरभरा कर गिर पड़ी। वहां से निकल रहीं नौ महिलाओं समेत 10 लोग उसमें दब गए। एसीपी दीक्षा ङ्क्षसह ने बताया, मलबे में दबकर 20 वर्षीय ज्योति पुत्री लक्ष्मण ङ्क्षसह की मृत्यु हो गई। उनकी मां ओमवती भी घायल हो गईं। घायलों में कमलेश, रानी, पूनम, ओमवती पत्नी सियाराम, सोमवती, मिथलेश, केशव और मुन्नी शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहगंज के राधे वाली गली स्थित शिव मंदिर परिसर के कमरे की छत भरभराकर गिर गई। बताया गया है कि छत बारिश के चलते दीवर की जर्जर हालत थी, इसको लेकर आसपास के लोगों ने एक लकड़ी की बल्ली लगादी थी, जिससे दीवार को रोका जा सके, सोमवार को कुछ दबंगों ने बल्ली को हटा दिया था, इस कारण हादसा हुआ, छत जैसे ही गिरी तो मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। मंदिर में पूजा अर्चना करने आए 7 से अधिक लोग दब गए। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही मलबा हटाना शुरू कर दिया था।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे में ज्योति नाम की किशोरी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया है। बताया गया है कि बारिश में पानी की वजह से मंदिर परिसर में बने कमरे की छत कमजोर हो गई थी, जिसके चलते हादसा हो गया। शाहगंज थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहगंज स्थित राधे वाली गली में मंदिर के बरामद के छत गिरने से एक युवती की मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हुए हैं, सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां से उनको ठीक होने पर घर भेजा गया है।
सूरज राय, डीसीपी, नगर जोन
हादसे मैं मौत
-20 वर्षीय ज्योति पुत्री लक्ष्मण ङ्क्षसह की मौत घायन श्रद्धालुओं की संख्या
-मृतक ज्योति की मां ओमवती, कमलेश, रानी, पूनम, ओमवती पत्नी सियाराम, सोमवती, मिथलेश, केशव और मुन्नी शामिल हैं। हादसे की टाइम लाइन
-सुबह 8 बजे हुआ हादसा
-8.5 बजे मदद को दौड़े लोग
- 8.15 बजे पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा
-8.30 पर एंबूलेंस पहुंची
-घायलों को एसएन मेें कराया गया 9 बजे भर्ती