Agra News: मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश नहीं ले रही थमने का नाम
रुक-रुक कर होती रही बारिश
मंगलवार रात से रुक-रुककर वर्षा हो रही है, जिससे पूरे शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मानसिक स्वास्थ्य संस्थान रोड पर मदिया कटरा से गुरुद्वारा गुरु का ताल फ्लाईओवर की आने वाली साइड का अधिकांश हिस्सा डूबा था। सड़क पर नाले का पानी भरा था, जिससे क्षेत्र की दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच सके। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम जाने के लिए लोगों को डेढ फीट पानी से होकर गुजरना पड़ा। क्षेत्रीय दुकानदार विवेक ने बताया कि पिछले दिनों नगर निगम ने कुछ काम किया था, जिसके बाद जलभराव नहीं हुआ था। लगातार हो रही वर्षा से भीषण जलभराव है और वाहन भी फंस रहे हैं। कई चार पहिया, दोपहिया वाहनों को धक्का लगाया है। गुरुद्वारा गुरु का ताल फ्लाईओवर से आवास विकास कॉलोनी की ओर जाने वाले मार्ग पर भी पानी की टंकी तो मोड़ से कुछ पहले तक दोनों ओर पानी था।
घरों घुस गया पानी
शास्त्रीनगर ए ब्लाक में नालों के बैक मारने से अधिकांश घरों में पानी घुस गया। सतेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि वांङ्क्षशग मशीन, फ्रिज, सोफा खराब हो गया। बेड में रखा सामान भीग गया। नरोत्तम ङ्क्षसह ने बताया कि किताबें, कपड़े सहित बच्चों के उपयोगी सामान खराब हो गया। मनीषा विहार में आज तक जलभराव नहीं हुआ, लेकिन सीवेज पंङ्क्षपग स्टेशन काम नहीं करने के कारण दो से तीन फीट जलभराव हुआ। पार्क की बैंच तक डूब गई। शास्त्रीपुरम जोनल पार्क चौक पर जलभराव होने से लोग पूरे दिन जूझते रहे। दयालबाग क्षेत्र में ट््यूलिप पैराडाइज के सामने पानी भरने से वाहन लोगों को दिक्कत हुई। खंदारी के शास्त्रीनगर में नालियां उफनने से गली में तीन दिन से दूषित जलभराव है। निचले घरों में पानी बैक मार रहा है। चर्च रोड स्थित रामनगर में जलभराव होने से लोग घरों से बाहर नहीं निकले। हरिओम अग्रवाल ने बताया कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो घरों में पानी घुसने लगेगा।
मकानों में आ गई दरार
कहरई मोड़ स्थित ब्रज विहार में 20 से अधिक घरों में पानी भरने से लोगों को मुश्किल हुई। पास के तलाब, दूषित पानी पहुंचा, जिसमें काई होने से फिसलन भी अधिक थी। विनय कुमार ने बताया कि दोपहिया वाहन चालक पूरे दिन फिसले तो कई मकानों में दरार भी आग गई है.प्रदीप गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में पक्का नाला नहीं है, जिससे जल निकासी नहीं हो पाती है। लंबे समय से मुश्किल बनी हुई है.घर-घर चौका बर्तन कर संसाधन जुटाने वाली रन्नों देवी का शौचालय भी धंस गया। घर में पानी भरने से कपड़े, राशन खराब हो गया और मकान में दरार भी आग गई है। काजीपाड़ा क्षेत्र में मंगलवार रात से घरों में घुसा पानी गुरुवार सुबह निकल पाया। इससे छोले-कुलचे का ठेल लगाने वाले लाखन के मसाले, छोले, कुलचे भीग कर खराब हो गए। दो दिन से ठेल भी नहीं लगाने जा रहे, जिससे रोजगार प्रभावित हो गया। टेढ़ी बगिया सौ फीट रोड पर जलभराव होने से पूरे दिन वाहनों को मुश्किल हुई और दोपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिरे भी गए। निकट स्थित विकास नगर और अन्य गलियों में पानी भरने से लोग जूझते रहे। शाहगंज क्षेत्र के नगला मोहन में नाले का पानी घरों, फैक्ट्री में घुस गया है। इससे जूते निर्माण सामग्री भीग गई और गुरुवार को कार्य भी बाधित रहा। क्षेत्र के रहने वाले विष्णु कुमार ने बताया कि लंबे समय से नाला, पुलिया चोक होने की शिकायत है, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है।