इनर ङ्क्षरग रोड के तीसरे चरण को अधिगृहीत 42 हेक्टेयर भूमि की वापसी की मांग को लेकर किसानों का धरना शनिवार को भी जारी रहा. किसानों का कहना था कि गर्मी पड़े या फिर उन पर ग्लूकोज की बोतल चढ़े उनकी हड़ताल जारी रहेगी. उधर सदर तहसील से कमिश्नरी तक लोट लगाकर जाने के प्रदर्शन को किसानों ने गर्मी के चलते स्थगित कर दिया.


आगरा(ब्यूरो)। अन्न-जल त्यागने वाले किसान नेता श्याम ङ्क्षसह चाहर की शुक्रवार देर रात तबीयत बिगडऩे पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें ड्रिप चढ़ाई गईं। शनिवार शाम वह पुन: सदर तहसील पहुंच गए। किसानों के अनुरोध पर उन्होंने जल ग्रहण किया लेकिन अनशन जारी रखा। उनके साथ श्रीभगवान शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, रघुनाथ शर्मा, शिव कुमार, महेंद्र ङ्क्षसह चाहर और प्रमोद जैन अनशन पर बैठे हैं। अधिकारियों ने किसानों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांग से पीछे नहीं हटे। इस दौरान हरेंद्र ङ्क्षसह, रमाकांत, हरेश कुमार, विश्वास कुमार, भोला ङ्क्षसह, लाखन ङ्क्षसह, दिनेश रावत, अशोक कुमार, लाखन ङ्क्षसह त्यागी आदि रहे।

रालोद ने सौंपा एसीएम को ज्ञापन
रालोद ने शनिवार को किसानों को भूमि वापस करने के लिए डीएम को नामित ज्ञापन एसीएम पंचम को सौंपा। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष महेश कुमार जाटव, दुर्गेश शुक्ला, डॉ। नेत्रपाल ङ्क्षसह चाहर, मुकेश डागुर, गंगाराम, रामपाल ङ्क्षसह चाहर, गंगाराम, मयंक खिरवार समेत अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive